पंचायत चुनाव में हुई गड़बड़ियों के बाद अब इन केंद्रों पर होगा दोबारा मतदान
पंचायत चुनाव में गड़बड़ियों की रिपोर्टों के बाद 8 जिलों के 14 बूथों पर सरपंच और पंच के लिए दो जनवरी को फिर से पोलिंग के आदेश दिए हैं।अमृतसर के वेरका ब्लॉक के गांव वडाला भिट्टेविंड और ब्लॉक हर्षा छीना के गांव दालेह की समूची पंचायत, गुरदासपुर के धारीवाल ब्लॉक की बुजुर्गवाला की समूची पंचायत और इसी ब्लॉक के गांव चौड़ा के वार्ड नंबर 5 और 6, फिरोजपुर के ममदोट ब्लॉक के गांव लखमीर के हिठाड़ की समूची पंचायत और इसी ब्लॉक के गांव नानकपुरा के मोहल्ला नानकपुरा में मतदान होगा।
यहां होगी रीपोलिंग
प्राप्त जानकारी अनुसार लुधियाना के ब्लॉक सुधार के गांव देवतवाल की समूची पंचायत, पटियाला के घनौर ब्लॉक के गांव लाछड़ू और हरी माजरा और ब्लॉक पटियाला के गांव महमदपुर की समूची पंचायत, जालंधर के गांव सैदपुर झिड़ी के वार्ड नंबर 7, मोहाली के गांव ट्रडक और घटोर में सरपंच के लिए और पठानकोट के ब्लॉक नरोट जैमल सिंहवाला के गांव रतनगढ़ में सरपंच के लिए फिर पोलिंग होगी।
जानकारी के लिये बता दें रविवार को पंचायत चुनाव में 80.38 प्रतिशत वोटरों ने अपने वोट के अधिकार का प्रयोग किया अब आगे होने वाले चुनावोँ के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.