इस गांव के लोगों ने मतदान न करने का लिया निर्णय, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण के मतदान के बाद एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ गई है, दूसरी तरफ मतदाता भी अपने मुद्दों को लेकर मुखर हो चुके हैं। ऐसे में बिहार के एक गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान न करने का निर्णय लिया है। सामूहिक रूप से मतदान न करने के पीछे इनकी वजह भी चौंकाने वाली है।
बिहार के जिला बेगुसराय स्थित थाथा गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान न करने का निर्णय लिया है। दरअसल ये गांव तीन तरफ से नदी से घिरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके यहां सड़क तक नहीं है। यहां के लोगों ने न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा कि सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके गांव में न तो इलाज की कोई सुविधा है और ही अस्पताल तक पहुंचने के लिए कोई इंतजाम है। गांव तीन तरफ से नदी से घिरा हुआ है। ऐसे में गांव से बाहर जाने के लिए उन्हें नाव से यात्रा करनी पड़ती है। नाव से हर वक्त यात्रा करना संभव नहीं है और इसमें वक्त भी काफी लगता है। ऐसे में इस गांव के लोगों ने नारा दिया ‘हमको चाहिए रोड तब वोट’।