Aamir Khan का उज्ज्वल निकम की बायोपिक से कटा पत्ता

कॉमेडी और हॉरर फ्रेंचाइजी चला रहे दिनेश विजन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्मों से बड़े पर्दे पर धमाल मचाया है। यही नहीं, अब वह बायोपिक में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब वह एक और बायोपिक लाने जा रहे हैं।

दिनेश विजन की स्काई फोर्स में एक स्क्वार्डन लीडर की कहानी दिखाई गई थी, अब वह एक सरकारी वकील की कहानी बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। उनकी अपकमिंग बायोपिक उज्ज्वल निकम (Ujjwal Nikam) की है। पिछले साल से ही इस फिल्म के लेकर मायानगरी में सुगबुगाहट जारी है। कहा जा रहा था कि फिल्म में वकील की भूमिका में आमिर खान (Aamir Khan) को अप्रोच किया गया है।

आमिर खान की हुई छुट्टी
लाल सिंह चड्ढा के बाद से ही आमिर खान बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर वह काफी एक्टिव हैं। सितारे जमीन पर मूवी से पहले आमिर खान की झोली में उज्ज्वल निकम की बायोपिक भी आई थी। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता तो इस फिल्म के लिए राजी भी हो गए थे, लेकिन अब उनका पत्ता साफ होने वाला है।

इस एक्टर की हुई एंट्री
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खन अब उज्ज्वल निकम की बायोपिक का हिस्सा नहीं हैं। कहा जा रहा है कि वह बतौर प्रोड्यूसर फिल्म का हिस्सा बनेंगे। खैर, आमिर खान के जाने के बाद अब दिनेश विजन ने अपने पसंदीदा एक्टर को मैदान में उतारने की प्लानिंग की है। जी हां, वह राजकुमार राव को उज्ज्वल निकम की भूमिका में कास्ट करने की सोच रहे हैं।

राजकुमार के आने पर सस्पेंस
रिपोर्ट में कहा गया है कि दिनेश राजकुमार को उज्ज्वल की भूमिका में लेना चाहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि दिनेश ने स्त्री एक्टर से बात भी कर ली है और अब तक सब कुछ ऑन-प्वॉइंट चल रहा है। दिक्कत बस इतनी है कि राजकुमार के पास अभी विक्रमादित्य मोटवानी की अपकमिंग फिल्म है जिसमें ढलने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी है। वह एक खिलाड़ी की भूमिका में दिखाई देंगे।

कौन थे उज्ज्वल निकम?
अब देखते हैं कि राजकुमार राव उज्ज्वल निकम की बायोपिक के लिए दिनेश विजन को डेट दे पाते हैं या नहीं। बात करें उज्ज्वल की तो वह एक जाने-माने सरकारी वकील हैं। उन्होंने हाई प्रोफाइल मर्डर केस और आतंकवाद के मामलों पर काम किया है।

Related Articles

Back to top button