पीके का तंज, ‘जिनको लगता है भाजपा हार जाएगी, वे चार जून को अपने साथ रखें पर्याप्त पानी!’

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर जो दावा किया है, उस पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है. इस पर पीके ने जवाब दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि जिनको भी उनके आकलन से परेशानी है, वे चार जून को अपने साथ ढेर सारा पानी रखें, ताकि वे अपने आप को गर्मी से बचा सकें !

आपको बता दें कि 2021 में प्रशांत किशोर टीएमसी का प्रचार अभियान देख रहे थे, और उन्होंने कहा था कि प.बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम सबको चौंका देगा और भाजपा 100 सीटों से कम पर सिमट जाएगी. जबकि उस समय के जितने सारे अन्य आकलन थे, अधिकांश ने भाजपा को बहुमत हासिल करते हुए दिखाया था. खुद भाजपा भी ऐसा ही दावा कर रही थी.

वैसे, आज का उनका पोस्ट उसके जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आकलन किया है. उन्होंने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि भाजपा 303 या उससे कुछ अधिक सीटें जीतेगी. 2019 में भाजपा ने 303 सीटें जीती थी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार दक्षिण भारत के साथ-साथ ओडिशा और प.बंगाल में भाजपा को बढ़त मिलने जा रही है.

पीके के आकलन पर चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव ने जवाब दिया था. यादव ने कहा कि पीके का जो भी अनुमान हो, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि इस बार भाजपा 2019 के मुकाबले 50 सीटें कम जीत रहीं हैं. योगेंद्र यादव ने यह भी कहा था कि उनके पास 35 साल से अधिक का अनुभव है.

वैसे, सोशल मीडिया पर इस तरह के ढेर सारे दावे किए जा रहे हैं. दोनों ही पक्षों की ओर से अपने-अपने तर्क और अपने-अपने तथ्य हैं. यूट्यूब पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार ने अपने आकलन में कहा है कि 2019 और 2024 के बीच भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे उसका वोट छिटक जाए. उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक भाजपा 2019 से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. उनके अनुसार पिछले पांच सालों में भाजपा ने अपने कोर वोटर्स की आकांक्षाओं की पूर्ति की है, इनमें राम मंदिर और अनुच्छेद 370 का मुद्दा शामिल है.

Related Articles

Back to top button