Boat की दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च

Boat ने Ultima Prime और Ultima Ember स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 2000 रुपये से कम रखी गई है। इन स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। इनमें 15 दिन तक की बैटरी का सपोर्ट यूजर्स को मिलेगा। ये हार्ट रेट ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) स्लीप स्ट्रेस और मेन्स्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर्स से भी लैस हैं।

Boat ने Ultima Prime और Ultima Ember स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है। ये ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट करती हैं और इनमें इनबिल्ट माइक और स्पीकर यूनिट्स हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक Prime वर्जन पांच दिनों तक की बैटरी लाइफ और Ember वेरिएंट 15 दिनों तक की बैटरी ऑफर करेगा। ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड हैं और फंक्शनल क्राउन से लैस हैं। ये स्मार्टवॉच यूजर्स को हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्ट्रेस लेवल जैसे हेल्थ और फिटनेस स्टैटिस्टिक्स ट्रैक करने में भी मदद करेंगी।

Boat Ultima Prime और Ultima Ember की कीमत
Boat Ultima Prime और Ultima Ember स्मार्टवॉच दोनों की भारत में कीमत 2,199 रुपये है। ये देश में बोट की वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

इन स्मार्टवॉच को रॉयल बेरी, रोज़ गोल्ड, स्टील ब्लैक और सिल्वर मिस्ट कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया गया है। Boat Ultima Prime एडिशनल फॉरेस्ट ग्रीन और ऑनिक्स ब्लैक शेड्स में भी उपलब्ध है। वहीं, Boat Ultima Ember बोल्ड ब्लैक कलर ऑप्शन में भी है।

Boat Ultima Prime, Ultima Ember के स्पेसिफिकेशन्स
Boat Ultima Prime में 466×466 पिक्सल रेजोल्यूशन, 700 निट्स ब्राइटनेस और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ 1.43-इंच AMOLED स्क्रीन है। इसमें वेक जेस्चर फीचर का सपोर्ट है जो यूजर्स को कलाई घुमाकर नोटिफिकेशन या समय चेक करने की परमिशन देता है। वहीं, Boat Ultima Ember में 368×448 पिक्सल रेजोल्यूशन और 800 निट्स ब्राइटनेस लेवल के साथ 1.96-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

Boat Ultima Prime और Ultima Ember दोनों वॉचेज में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है और इनमें 20 कॉन्टैक्ट्स तक के स्टोरेज के साथ डायल पैड है। इनमें इनबिल्ट माइक और स्पीकर यूनिट्स के साथ-साथ फंक्शनल क्राउन भी हैं। ये वॉच कस्टमाइजेबल क्लाउड-बेस्ड वॉच फेसेस सपोर्ट करती हैं और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आती हैं। ये हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), स्लीप, स्ट्रेस और मेन्स्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर्स से लैस हैं।

Boat Ultima Prime और Ultima Ember दोनों में 300mAh की बैटरी है। Prime और Ember वेरिएंट क्रमशः पांच और 15 दिनों तक का यूसेज टाइम ऑफर करने का दावा करते हैं। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ, बैटरी लाइफ तीन से पांच दिनों तक कम हो जाती है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन वॉच में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।

Related Articles

Back to top button