chhattisgarh election result 2018 live: सभी सीटों के आए रुझान, कांग्रेस 58 सीटों पर आगे
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के लिए 5184 गणनाकर्मी और 1500 माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को भारी बढ़त मिलती दिख रही है।
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे, मुख्यमंत्री सहित 4 मंत्रियों को बढ़त
-कांग्रेस के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टी.एस सिंह देव ने बढ़त बनाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अजीत जोगी मरवाही विधानसभा से आगे चल रहे हैं।
-लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत रायपुर पश्चिम विधानसभा और मंत्री दयालदास बघेल नवागढ़ विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं।
-राजनांदगांव से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, रायपुर दक्षिण से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भिलाई से मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डे, कुरुद से मंत्री अजय चंद्राकर और बैकुंठपुर से भैयालाल रजवाड़े आगे चल रहे हैं।
-खरसिया विधानसभा से कांग्रेस के उमेश पटेल आगे चल रहे हैं। उमेश के खिलाफ भाजपा ने रायपुर कलेक्टर ओमप्रकाश चौधरी को उतारा था। उमेश पटेल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार पटेल के बेटे हैं।