दक्षिण कोरिया के सुपरस्टार मिस्टर जंग वोन जू के साथ सीएम मान की उपयोगी बैठक हुई

South Korea के सियोल में Daewoo Engineering & Construction Co., Ltd के चेयरमैन Mr. Jung Won Joo के साथ सुखद और उपयोगी बैठक हुई।
पंजाब को Daewoo E&C जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ मिलकर एक और अधिक हरा-भरा, आधुनिक और मजबूत भविष्य बनाने की उम्मीद है। पंजाब सरकार कंपनी को पूरा सहयोग देने और राज्य में उनके निवेश व औद्योगिक प्रगति के लिए हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, उन्होंने 2026 में होने वाले 6th Progressive Punjab Investors’ Summit में भाग लेने की सहमति भी दी।



