पंजाब की महिलाओं को हजारों रुपए देने को लेकर क्या बोले सीएम मान?

पंजाब के महिलाओं को हजार-हजार देने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि, इसके लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है और जैसे ही हमारे पास आवश्यक बजट होगा, कैबिनेट की बैठक बुलाकर इस निर्णय पर मोहर लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट में प्रावधान करने की जरूरत नहीं है।

इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए सीएम मान ने कहा कि हमने 5 गारंटी दी थी, लेकिन हमने 7 गारंटी पूरी कर दी हैं। हमने टोल प्लाजा की गारंटी तो नहीं दी, लेकिन उसे पूरा किया और टोल प्लाजा बंद कर दिए। इसी तरह, सड़क सुरक्षा बल के लिए भी कोई गारंटी नहीं थी, लेकिन एक नया सुरक्षा बल बनाया। वहीं इसके अलावा न तो एनओसी की गारंटी दी गई थी और न ही विधायकों की पेंशन कम करने की कोई बात कही गई थी, लेकिन हमने ये सभी गारंटियां पूरी की हैं।

सीएम मान ने महिलाओं को हर महीने हजारों रुपए देने को लेकर कहा कि हम जो योजना बना रहे हैं, वह 2-4 महीने के लिए नहीं होगी, बल्कि लगातार जारी रहेगी। अगर जुलाई में बिजली मुफ्त कर दी गई थी तो आज भी बिजली उपलब्ध है। महिलाओं को हजारों रुपए देने के लिए बजट में प्रावधान करने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button