Haiwaan का हिस्सा बनी ये हसीना, Akshay Kumar और सैफ अली खान की फिल्म इस एक्ट्रेस की एंट्री?

17 साल के लंबे इंतजार के बाद सुपरस्टार अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म हैवान के जरिए वापसी करने जा रही है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, जिसका अपडेट खुद डायरेक्टर ने दिया था। अब खबर आ रही है कि हैवान में एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। जो पहली बार अक्षय और सैफ के साथ किसी मूवी में काम करती हुई नजर आएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन से अभिनेत्री है, जो हैवान का हिस्सा बनी है।

हैवान में इस एक्ट्रेस की एंट्री
दरअसल हैवान हिंदी सिनेमा की एक मोस्ट अवेटेड मूवी है। भूत बंगला और हेरा फेरी 3 के बाद निर्देशक प्रियदर्शन की इस हॉरर थ्रिलर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अब इस मूवी की लीड एक्ट्रेस को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ गया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बी टाउन की एक फेमस एक्ट्रेस की हैवान में एंट्री हुई है, जो लंबे समय से इंडस्ट्री में बतौर अदाकारा अपनी धाक जमाए हुए हैं।

इस अभिनेत्री का नाम सैयामी खेर (Saiyami Kher) हैं। जी हां सैयामी ही वह एक्ट्रेस हैं, जो आने वाले समय में हैवान के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती दिखेंगी। ये पहला मौका होगा, जब वह सैफ अली खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इससे पहले वह इसी साल अभिनेता सनी देओल की एक्शन थ्रिलर जाट में नजर आई थीं।

इस मूवी में उन्होंने लेडी पुलिस इंस्पेक्टर विजय लक्ष्मी की भूमिका को अदा किया था। इतना ही नहीं अभिषेक बच्चन संग वह घूमर में भी दिखाई दे चुकी हैं। ऐसे में अब उनके एक्टिंग करियर के लिए हैवान एक बड़ा ब्रेक माना जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो सैयामी खेर के अलावा एक और एक्ट्रेस भी हैवान का हिस्सा बन सकती है।

हैवान की फुल कास्ट
सैयामी खेर की एंट्री के बाद अब हैवान एक मल्टी स्टारर फिल्म (Haiwaan Cast) बनती हुई नजर आ रही है। अक्षय कुमार, सैफ अली खान और सैयामी खेर के अलावा आपको इस मूवी में वेटरन एक्टर असरानी भी अहम किरदार अदा करते दिखेंगे। इसके अलावा गौर किया जाए हैवान की रिलीज डेट की तरफ तो माना जा रहा है कि 2027 में ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button