सोशल मीडिया से कमाई कर सकते हैं सरकारी कर्मचारी,सीएम सैनी ने विधानसभा सत्र में दिया जवाब

हरियाणा के विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक मनदीप चड्ढा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हंसा सरपंच के फाइनेंसर बेटे को शादी में बदमाशों ने गोली मार दी। इसके तीन दिन बाद संत नाम के नामी फाइनेंसर को धमकी मिलती है।

हरियाणा के सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के साथ कमाई भी कर सकते हैं। इसमें सरकार की ओर से कोई पाबंदी नहीं है। इसका खुलासा विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक के सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह की ओर से दिए गए जवाब से हुआ। सत्र में बताया गया है कि इसकी बकायदा गाइडलाइंस जारी की गई हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी सालाना आठ हजार रुपये तक की कमाई कर सकता है। यदि आय आठ हजार रुपये प्रति वर्ष से ज्यादा है तो उसे अतिरिक्त राशि का एक तिहाई हिस्सा सरकारी खजाने में जमा कराना होगा। कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने सवाल पूछा था कि क्या हरियाणा सरकार के कर्मचारी इंस्टाग्राम, फेसबुक व यू ट्यूब जैसे पोर्टलों का इस्तेमाल कंटेंट बनाने में कर सकते हैं। यदि ऐसा है तो उसके लिए क्या मापदंड बनाए गए हैं।

हरियाणा सरकार ने जवाब दिया कि सरकारी कर्मचारी इन पोर्टलों का इस्तेमाल कला या वैज्ञानिक चरित्र की सामग्री बनाने के लिए कर सकते हैं। सरकारी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव रह सकते हैं। यदि कर्मचारी ने अपनी सेवा के दौरान अर्जित ज्ञान का इस्तेमाल कंटेट बनाने में नहीं किया है तो वह इससे अर्जित आय अपने पास भी रख सकता है।

कानून व्यवस्था पर विधायक ने उठाया सवाल
शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक मनदीप चड्ढा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हंसा सरपंच के फाइनेंसर बेटे को शादी में बदमाशों ने गोली मार दी। इसके तीन दिन बाद संत नाम के नामी फाइनेंसर को धमकी मिलती है। विदेश में बैठे गैंगस्टरों को डिपोर्ट करके लाना होगा, तभी कानून व्यवस्था ठीक होगी। इस पर मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि उन बदमाशों के खिलाफ तुरंत एक्शन भी लिया गया है।

निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगे : हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 50 रुपये की किताब 150 रुपये में बेचते हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। इसी तरह ड्रेस व दूसरे चार्ज के नाम पर अभिभावकों से पैसा एंठते हैं, इसकी डेस्क बनाकर जांच कराई जाए।

कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति की सरकार
विधायक शीशपाल केहरवाल ने कहा कि हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति की अपनी सरकार चलती है। दो साल एक्सटेंशन का प्रावधान होने के बावजूद सरकार ने वीसी को चार साल का एक्सटेंशन दे दिया। कुलपति ने बगैर पद के अपनी पत्नी को डायरेक्टर लगा दिया। इसके अलावा 28 सेवानिवृत्त इंजीनियरों को नौकरी पर रख लिया।

भाजपा के मंत्री-विधायक में सवाल-जवाब
नसीबपुर गांव के अंदर शहीद स्मारक बनाने को लेकर भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव और मंत्री राव नरबीर के बीच सवाल-जवाब शुरू हो गया। ओम प्रकाश ने कहा कि सीएम ने घोषणा की थी, मंत्री ने उदासीन जवाब दे दिया। इस पर मंत्री नरबीर ने कहा कि हमारी सरकार शहीदों का सम्मान करती है।

Related Articles

Back to top button