IND vs AUS मैच के बीच IPL को लेकर बीसीसीआई का बड़ा एलान

इस समय टीम इंडिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। लेकिन इसी बीच आईपीएल को लेकर बड़ी खबर आई है। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों के बारे में बता दिया है। बीसीसीआई ने मार्च से मई के बीच की तारीखें अगले तीन सीजन के लिए तय की हैं।

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सभी का ध्यान इसी मैच पर है, लेकिन इसी बीच आईपीएल को लेकर बड़ी आई है। बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सीजन की तारीखों का एलान कर दिया है और फ्रेंचाइजियों को इस बारे में जानकारी दे दी है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने गुरुवार को सभी फ्रेंचाइजियों को एक ई-मेल भेजा है जिसमें अगले सीजन की तारीखों के बारे में बताया है। अगले सीजन के लिए इसी महीने की 24 और 25 तारीख को मेगा नीलामी होनी है।

इस साल कब होगा आईपीएल
वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल-2025 का आयोजन 14 मार्च से 25 मई के बीच खेला जाएगा। वहीं आईपीएल-2026 का आयोजन 15 मार्च से 31 मई के बीच होगा। आईपीएल-2027 का आयोजन 14 मार्च से 30 मई के बीच होगा। यानी देखा जाए तो बीसीसीआई मार्च से मई तक में तीनों सीजन निपटा देना चाहती है।

आईपीएल-2025 में कुल 74 मैच होंगे। बीते तीन साल से आईपीएल में इतने ही मैच हो रहे हैं। देखा जाए तो जब बीसीसीआई ने 2022 में मीडिया राइटस बेचे थे तब जो मैचों की संख्या बताई गई थी उससे ये 10 कम है। उसके मुताबिक 2025 और 2026 में 84 मैच होने थे। वहीं 2027 में 94 मैच होने थे।

विदेशी खिलाड़ी रहेंगे उपलब्ध
फ्रेंचाइजियों को विदेशी खिलाड़ियों को लेकर बड़ी खुशी मिली है। आईसीसी फुल मेंबर देशों के सभी खिलाड़ी अगले तीन सीजनों के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे। इसमें पाकिस्तान शामिल नहीं है।

Related Articles

Back to top button