Khatron Ke Khiladi 15 को मिल गया तीसरा कन्फर्म कंटेस्टेंट

खतरा, डर, साहस और थ्रिल से भरा फेमस रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी पिछले 17 सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है। इन दिनों 15वें सीजन की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। शो कब आ रहा है और किन कंटेस्टेंट्स को चुना गया है, इसकी डिटेल भी सामने आ गई है। अब नया अपडेट आया है जिसमें बताया गया है कि तीसरा कन्फर्म कंटेस्टेंट आखिर कौन है।

रोहित शेट्टी होस्टेड शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में कौन-कौन शामिल हो रहा है, लिस्ट में कई नाम सामने आ चुके हैं। मगर अभी तक तीन कंटेस्टेंट को ही कन्फर्म बताया जा रहा है जिनमें से दो नाम बिग बॉस 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) हैं। अब तीसरे का नाम भी कन्फर्म बताया जा रहा है।

बसीर अली बने तीसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट
खतरों के खिलाड़ी 15 में ईशा और अविनाश के बाद जो कंटेस्टेंट तीसरा कन्फर्म बताया जा रहा है, वो हैं टीवी एक्टर बसीर अली (Baseer Ali)। बिग बॉस ताजा खबर के इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, बसीर अली KKK 15 के तीसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। शो के लिए उनका नाम फाइनल हो गया है। मगर ध्यान देने वाली बात है कि अभी तक मेकर्स या एक्टर की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कौन हैं बसीर अली?
बसीर अली टीवी के जाने-माने अभिनेता और मॉडल हैं। उन्होंने स्प्लिट्सविला सीजन 10 की ट्रॉफी भी अपने नाम की है। इसके लिए अलावा रोडिज राइजिंग और एस ऑफ स्पेस 2 जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुके हैं। उन्हें असली पहचान कुंडली भाग्य सीरियल से मिली है, जिसमें उन्होंने शौर्य लूथरा का किरदार निभाया था। वह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हे 1.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

कब शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 15?
रोहित शेट्टी का खतरो के खिलाड़ी का 15वां सीजन 27 जुलाई 2025 से ऑन-एयर होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि होस्ट अपनी टीम के साथ किसी इंटरनेशल लोकेशन पर शूटिंग के लिए उड़ान भरने की तैयारी में हैं, वो भी अगले महीने यानी मई में। बाकी मेकर्स की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button