Lava Agni 4 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, सामने आया डिजाइन

Lava Agni 4 कथित तौर पर डेवलपमेंट में है और ये Agni 3 का सक्सेसर हो सकता है। भारत में इसके रूमर्ड लॉन्च से पहले, स्मार्टफोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और कीमत ऑनलाइन लीक हो गए हैं। Agni 3 को अक्टूबर 2024 में भारत में MediaTek Dimensity 7300X चिप, एक्शन बटन और रियर मिनी AMOLED डिस्प्ले के साथ अनवील किया गया था। लीक के मुताबिक, Agni 4 में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर हो सकता है।

Lava Agni 4 की संभावित कीमत और उपलब्धता
91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Lava Agni 4 भारत में 25,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कीमत चिपसेट और Lava Agni 3 की कीमत पर बेस्ड है। अगर ये सच है, तो रूमर्ड Agni 4 की कीमत Agni 3 के बेस वेरिएंट से काफी ज्यादा होगी।

आपको बता दें कि Agni 3 को भारत में अक्टूबर 2024 में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसी स्टोरेज वेरिएंट के साथ चार्जर के साथ इसकी कीमत 22,999 रुपये थी। वहीं, 256GB इंटरनल स्टोरेज और चार्जर के साथ Lava Agni 3 की कीमत 24,999 रुपये थी।

Lava ने अभी तक भारत में Agni 4 के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। कंपनी ने न तो कीमत की डिटेल्स की पुष्टि की है और न ही उन डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स की, जिनके जरिए स्मार्टफोन कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा।

Lava Agni 4 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट में Lava Agni 4 के कथित डिजाइन का भी खुलासा हुआ है। टिप्स्टर योगेश बरार ने पब्लिकेशन के साथ फोन का एक रेंडर शेयर किया है। रेंडर से पता चलता है कि फोन में हॉरिजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जो एक पिल-शेप्ड कैमरा आइलैंड के अंदर होगा। दोनों लेंस के बीच में एक LED फ्लैश भी नजर आ रहा है।

ये Lava Agni 3 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से एक कदम पीछे लगता है। ऐसा भी लगता है कि कंपनी रूमर्ड स्मार्टफोन के साथ मिनी AMOLED स्क्रीन को छोड़ रही है, जो 2024 स्मार्टफोन का हाइलाइट था। इसके अलावा, रेंडर से पता चलता है कि Lava Agni 4 में साइड्स पर मेटल फ्रेम हो सकता है, जो फोन के व्हाइट कलर बैक पैनल को कॉम्प्लिमेंट करता है। इसमें फ्लैट एजेस भी दिखते हैं, जो Agni 3 के कर्व्ड एजेस से अलग हैं। साथ ही, पावर और वॉल्यूम कंट्रोल बटन स्मार्टफोन के दाईं ओर हो सकते हैं।

Lava Agni 4 के मेजर स्पेसिफिकेशन्स भी टिप्स्टर के हवाले से रिपोर्ट में ऑनलाइन लीक हुए हैं। फोन में 6.78-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। MediaTek Dimensity 8350 चिप फोन को पावर दे सकता है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है और 3.35GHz की पीक क्लॉक स्पीड देता है, साथ में UFS 4.0 स्टोरेज होगा। फोन में कथित तौर पर दो 50-मेगापिक्सल कैमरे भी होंगे। इसके अलावा, रूमर्ड हैंडसेट में 7,000mAh से ज्यादा की बैटरी होने की बात कही गई है।

तुलनात्मक तौर पर बात करें तो Lava Agni 3 में 6.78-इंच AMOLED टचस्क्रीन मिलती है, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। ये MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 8GB LPDDR5 RAM और 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। इसमें एक ‘एक्शन’ बटन भी है, जिसका इस्तेमाल रिंगर और साइलेंट मोड्स के बीच स्विच करने और फ्लैशलाइट ऑन करने के लिए किया जा सकता है। इसे कैमरा शटर बटन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल ये साफ नहीं है कि Lava Agni 4 में ये बटन हटाया जाएगा या नहीं, जैसा कि रियर मिनी AMOLED डिस्प्ले के साथ हुआ है।

Lava Agni 3 का रियर ट्रिपल कैमरा 50-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा से लैस है। इसमें फ्रंट में 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

Related Articles

Back to top button