पंजाब सरकार का एक्शन: चीफ सेक्रेटरी की चिट्ठी से विभागों में मचा हड़कंप

पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी ने सभी विभागों को चिट्ठी लिखी है। चीफ सेक्रेटरी ने सभी विभागों से नागरिक सेवाओं से संबंधित पेंडिंग एप्लिकेशंस की डिटेल मांगी है। यह डिटेल 26 मार्च को साझा करनी होगी।
पंजाब में भ्रष्चार के खिलाफ सरकार एक्शन मोड में हैं। करप्शन के मामले में आप सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, अब चीफ सेक्रेटरी ने सभी विभागों को चिट्ठी लिखी है। चीफ सेक्रेटरी ने सभी विभागों से नागरिक सेवाओं से संबंधित पेंडिंग एप्लिकेशंस की डिटेल मांगी है। चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी की गई चिट्ठी के बाद विभागों में हड़कंप मच गया है।
सभी विभागों को लिखी गई चिट्ठी में चीफ सेक्रेटरी का कहना है कि नागरिक सेवाओं की एप्लीकेशंस को लंबित रखना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है। ऐसे में सभी विभागों की संबंधित जानकारी 26 मार्च को सुबह 11 बजे तक साझा करनी होगी। ऐसा ना करने की स्तिथि में ये माना जाएगा की संबंधित अधिकारी और सेक्रेटरी अपने विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।