मोहाली में एनकाउंटर: कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्या में शामिल शूटर ढेर

पंजाब के मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मोहाली के लालड़ू में लहली के पास पुलिस एनकाउंटर हुआ है। दो दिन पहले मोहाली के सोहाना क्षेत्र के सेक्टर-82 स्थित मैदान में सोमवार शाम मशहूर कबड्डी प्रमोटर और खिलाड़ी कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इसी मामले में पुलिस लगातार हमलावरों की तलाश में जुटी थी।

बताया जा रहा है कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) मोहाली ने लालड़ू में लहली के पास एनकाउंटर के दौरान एक बदमाश को ढेर कर दिया है। बदमाश राणा बलाचौरिया की हत्या में शामिल था। वहीं इस मुठभेड़ में दो पुलिस मुलाजिमों को भी गोली लगी है। घायल मुलाजिमों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है। शूटर की पहचान हरपिंदर सिंह सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी हरपिंदर सिंह की राणा बलाचौरिया की हत्या मामले में मुख्य भूमिका थी। इस संबंध में जल्द ही पुलिस अधिकारी पूरी जानकारी भी साझा करेंगे।

बता दें कि सोहाना क्षेत्र के सेक्टर-82 स्थित मैदान में सोमवार शाम मशहूर कबड्डी प्रमोटर और खिलाड़ी कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राणा बलाचौरिया की हत्या गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी होने के चलते की गई। पुलिस के अनुसार राणा और जग्गू भगवानपुरिया के बीच कबड्डी टूर्नामेंटों को लेकर टाईअप था, इसे लेकर विरोधी गैंगों से रंजिश चल रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि राणा बलाचौरिया की हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी। बाइक पर सवार होकर आए दो शूटरों ने सेल्फी लेने के बहाने राणा के पास पहुंचकर 30 बोर पिस्टल से उनके सिर में गोली मारी। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए।

अमृतसर में एनकाउंटर, राणा की हत्या मामले में शामिल आरोपी गिरफ्तार
वहीं, राणा बलाचौरिया की हत्या मामले में अमृतसर पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हत्या मामले में शामिल आरोपी करण को गिरफ्तार किया है। इसके आलवा पुलिस ने निर्मलजीत और मंदीप को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को पुलिस की गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Related Articles

Back to top button