PSLV-सी62 के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरू

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (पीएसएलवी) सी62 मिशन के प्रक्षेपण के लिए साढ़े 22 घंटे की उल्टी गिनती रविवार को शुरू की। इसरो सोमवार को वर्ष 2026 का अपना पहला अंतरिक्ष मिशन लॉन्च करेगा।
पीएसएलवी सी62 राकेट अर्थ आब्जर्वेशन सेटेलाइट (ईओएस-एन1) और 14 अन्य उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाएगा। यह मिशन इसरो की कमर्शियल शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) द्वारा संचालित किया जा रहा है।
कितने बजे शुरू हुई उल्टी गिनती?
इसरो ने बताया कि 260 टन के भार वाले पीएसएलवी-सी62 रॉकेट का प्रक्षेपण सोमवार को सुबह 10.17 बजे के बजाय पूर्वाह्न 10.18 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। इसरो के सूत्रों ने रविवार को कहा, उल्टी गिनती दोपहर 12.48 बजे शुरू हुई।
इसरो ने क्या बताया?
पीएसएलवी-सी62/ईओएस-एन1 मिशन के तहत रॉकेट थाईलैंड और ब्रिटेन द्वारा निर्मित ‘पृथ्वी अवलोकन उपग्रह’ के साथ 13 अन्य उपग्रहों को प्रक्षेपण के लगभग 17 मिनट बाद इच्छित सूर्य-तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित करेगा।
हालांकि, रॉकेट के चौथे चरण (पीएस4) का पृथक्करण और स्पेनिश स्टार्टअप के केस्ट्रल इनिशियल टेक्नोलॉजी डिमांसट्रेटर (केआईडी) कैप्सूल का प्रदर्शन लॉन्चिंग के दो घंटे बाद होने की उम्मीद है।



