Ranveer Allahbadia और समय रैना पर भड़के Shekhar Suman, बोले- ‘देश को बीमार कर रहे’

अभिनेता शेखर सुमन ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर रिएक्ट किया। रणवीर इलाहबादिया ने शो पर आकर माता-पिता के बारे में कुछ अश्लील कमेंट किया था जिसके बाद से ये पूरा मामला सामने आया था। लोगों ने उनकी काफी आलोचना भी की थी।

रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ हुई FIR

रणवीर इलाहबादिया की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया यूजर्स, सार्वजनिक हस्तियों और कई पॉलिटिकल लीडर्स ने इसे गलत बताया था जिसके बाद रणवीर इलाहबादिया और समय रैना दोनों के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें हुईं।

समय रैना ने डिलीट कर दिए थे सारे वीडियो

बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहबादिया और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना अपने विवादास्पद कंटेंट के लिए निशाने पर आ गए हैं। ये विवाद अभी भी थमा नहीं है। इसकी वजह से समय रैना को अपने यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो डिलीट करने पड़े थे। कई लोगों का मानना ​​है कि यह शालीनता की सीमा को पार कर गया है।

Related Articles

Back to top button