Ravi Kishan हो चुके हैं कास्टिंग काउच का शिकार
रवि किशन भोजपुरी और हिंदी इंडस्ट्री का बड़ा नाम माने जाते हैं। अभिनेता की गिनती उन कलाकारों में होती है जिन्होंने छोटी जगह से आकर भी बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया है। एक्टर ने अपने लंबे करियर में अभी तक 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनका करियर बेहद शानदार रहा है मगर उनके लिए यहां तक का सफर आसान नहीं था।
फिल्मों में काम करने का सपना आंखो में लिए जाने कितने ही लोग मुंबई पहुंचते हैं लेकिन ऐसे कम ही कलाकार होते हैं जो उस मुकाम को हासिल कर पाते हैं और वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें इसके लिए भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है जैसे कास्टिंग काउच। रवि किशन भी उनमें से एक रहे हैं जो इसकी चपेट में आए थे। एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया जब वो बिहार से मुंबई आए थे तो उनमें काम करने की भूख थी क्योंकि उनका बचपन गरीबी में गुजरा था।
जवानी के दिनों में लोगों ने उठाना चाहा फायदा
रवि किशन जो मौजूदा समय में गोरखपुर से सांसद का पद संभाल रहे हैं इसके साथ ही वो एक्टिंग की फील्ड में एक्टिव रहते हैं। जैसे कई बार वो टीवी के फेमस शो बिग बॉस में गेस्ट अपीरियंस देते रहते हैं। हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने करियर से जुड़े कई किस्सों के बारे में बताया।
इसी दौरान एक कलाकार के रूप में झेले कास्टिंग काउच पर भी उन्होंने अपने दिल की बात कही। पॉडकास्ट में उनसे पूछा गया कि क्या लड़कों को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है। इसके जवाब में अभिनेता बोले,
‘उस दौरान कई लोगों ने मेरा फायदा उठाना चाहा। मगर मैं हमेशा शांत रहा और उनकी डिमांड को पूरा नहीं किया। जब आप यंग, गुड लुकिंग होते हैं और आपके पास पैसा नहीं होता है तो लोग आपका फायदा उठाना चाहते हैं। ऐसा सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बल्कि हर फील्ड में होता है। मैं पतला था, लंबे बाल थे और कानों में इयररिंग्स पहनता था। तब मैंने ये सब बहुत झेला।
सक्सेस के लिए कोई शॉर्टकट नहीं आता काम
रवि किशन ने आगे लोगों को सलाह देते हुए बताया कि वो सभी लोगों से ये कहना चाहते हैं कि सक्सेस के लिए कोई शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए। उन्होंने कई लोगों को देखा है जिन्होंने ये रास्ता अपनाया और अब वे पछता रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ‘मैं इस बात में विश्वास रखता हूं कि एक दिन तुम्हारा भी सूरज उगेगा। 90 के दशक में मेरे साथ अक्षय कुमार और अजय देवगन आए थे वो लोग सुपरस्टार बन गए लेकिन मैंने अपने समय आने का इंतजार किया।
रवि किशन फिल्मी करियर…
रवि किशन के फिल्मी करियर की बात करें तो इस साल की उनकी फिल्म लापता लेडीज ने खूब लाइमलाइट बटोरी। फिल्म में एक्टर ने पुलिस अधिकारी के रोल में दर्शकों का दिल जीत लिया। ये मूवी ऑस्कर तक भी पहुंची थी।
इसके अलावा वो फेमस सीरीज मामला लीगल है को लेकर भी काफी पसंद किए गए थे। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई सिंघम अगेन में भी रवि को अहम किरदार निभाते देखा गया था।