RCB के पूर्व स्पिनर ने चुनी अपनी ऑल टाइम टी20I प्लेइंग इलेवन

पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिनर और साउथ अफ्रीकी स्टार तबरेज शम्सी ने अपनी सर्वकालिक टी20I प्लेइंग इलेवन चुनी है। 35 साल के इस अफ्रीकी क्रिकेटर ने अपनी टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है।
तबरेज शम्सी ने क्रिकट्रैकर के साथ बातचीत करते हुए अपनी ऑल टाइम टी20I प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया। शम्सी ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल और अपने हमवतन क्विंटन डी कॉक को चुना है।
रोहित शर्मा को नहीं दी जगह
तीसरे नंबर पर उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को चुना, जिन्होंने 2024 में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में मदद करने के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लिया। चौथे और पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस को जगह दी है।
धोनी को बनाया कप्तान
छठे नंबर पर शम्सी ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को चुना, जिन्होंने 2007 के पहले टी20 विश्व कप में टीम को जीत दिलाई थी। स्पिनर ने 44 वर्षीय धोनी को अपनी प्लेइंग इलेवन का कप्तान और विकेटकीपर चुना। शम्सी ने आंद्रे रसेल को सातवें नंबर पर रखा। इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान को चुना है। इसके साथ ही इमरान ताहिर को भी दूसरे स्पिनर के रूप में टीम में जगह दी है।
बुमराह के साथ स्टार्क को दी जगह
तेज गेंदबाजी में उन्होंने भारत के जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है। दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को स्थान दिया है।
तबरेज शम्सी की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन-
क्रिस गेल, क्विंटन डी कॉक, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राशिद खान, इमरान ताहिर, जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क।