Realme ला रहा अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड वाला स्मार्टफोन

Realme GT 7 Pro इसी हफ्ते 4 नवंबर को चाइना में लॉन्च हो रहा है। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलेगा। चाइना में लॉन्च होने के बाद फोन इसी महीने भारत में एंट्री लेने वाला है। हाल ही में कंपनी ने इसकी कैमरा डिटेल कन्फर्म की है। फोन 120W चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी के साथ आ रहा है।

Realme ने अपने फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro की चाइना के लिए लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। इसे 4 नवंबर को चाइना में लॉन्च किया जा रहा है। इसके बारे में कई तरह की जानकारी कन्फर्म हो चुकी है। फोन को चाइना में पेश करने के बाद कंपनी भारत में भी लेकर आने वाली है। फोन इसी महीने भारत में लॉन्च होगा।

कंपनी ने यह भी कहा कि यह भारत का पहला ऐसा फोन होगा। जिसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite होगा। अब इस फ्लैगशिप फोन के कैमरा की डिटेल सामने आई है। ब्रांड के ऑफिशियल Weibo पेज पर कुछ और चीजों के बारे में बताया गया है।

Realme GT 7 Pro टेलीफोटो कैमरा फीचर्स
इस साल लॉन्च होने वाले ज्यादातर फ्लैगशिप स्मार्टफोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा, लेकिन रियलमी इस मामले में थोड़ा अलग करने वाला है। GT 7 Pro फोन को अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड के साथ लाया जा रहा है। डिवाइस अंडरवॉटर फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग को सपोर्ट करेगा और अनलॉक के बाद सीधे कैमरा ऐप को खोलेगा। यूजर्स रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से पिक्चर्स क्लिक कर पाएंगे और जूम इन भी कर पाएंगे।

यह फोन पानी से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए पानी को अपने आप बाहर निकाल देगा। इतना ही नहीं ब्रांड का दावा है कि Realme GT 7 Pro में 1/1,000 सेकंड की स्पीड से मूविंग मोमेंट को कैप्चर करने के लिए AI DMotion एल्गोरिदम भी होगा। रियलमी जीटी 7 प्रो में टेलीफोटो कैमरा के जरिए 3X ऑप्टिकल जूम, 6X लॉसलेस जूम और 120X तक डिजिटल जूम की सुविधा होने की पुष्टि की गई है।

कन्फर्म हो चुकी डिटेल
रियलमी जीटी 7 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC चिपसेट होने की पुष्टि हो चुकी है। इसमें क्वालकॉम के कस्टम ओरियन कोर CPU हैं, जिनकी टॉप क्लॉक स्पीड 4.32GHz है। Realme इस चिप को 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ेगा। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,500 mAh की बैटरी होगी। फोन Samsung Eco 2 OLED प्लस डिस्प्ले के साथ आ रहा है।

चीन में इसकी शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,100 रुपये) होगी। इसे मार्स एक्सप्लोरेशन एडिशन, स्टार ट्रेल टाइटेनियम और लाइट डोमेन व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button