Realme GT 6 पर मिल रही खास डील

गेमिंग करने के शौकीन हैं और अपने लिए तलाश रहे हैं पावरफुल प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन। तो फ्लिपकार्ट की डील में एक जबरदस्त फोन बैंक ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्टेड है। Realme GT 6 में पावर के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी और ताकतवर प्रोसेसर परफॉर्मेंस के लिए लगाया गया है।

फोन में फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए कैमरा भी अच्छी क्वालिटी का मिलता है। यहां इस फोन पर मिल रहे ऑफर और इसकी खूबियों की पूरी डिटेल बताने वाले हैं।

क्या मिल रहा ऑफर?
Realme GT 6 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर यह छूट मिल रही है। फोन की असल कीमत यूं तो 46,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद प्रभावी कीमत 42,999 रुपये रह जाती है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ भी दिया जा रहा है।

इस पर 29,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। इसके लिए फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन पूरी करनी होंगी। इसके अलावा इस पर 3584 रुपये के हिसाब से EMI की सुविधा भी मिल रही है। फोन को रेजर ग्रीन और फ्लूइड सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसमें 16 जीबी रैम है।

Realme GT 6: स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस- रियलमी जीटी 6 में मौजूद इनोवेटिव स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता है इसका AnTuTu स्कोर 1.65 मिलियन आता है। इसे Qualcomm Adreno 735 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
बैटरी और चार्जिंग- फोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500 mAh की बैटरी से पावर लेता है। कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्जिंग में फोन को 24 घंटे तक वीडियो प्लेबैक पर इस्तेमाल किया जा सकता है। गेमिंग करते वक्त इसकी बैटरी 8 घंटे तक चल जाती है।
डिस्प्ले- फोन में 6.78 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 360 हर्टज है।
कैमरा- रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें OIS के साथ 50MP मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो और 8MP का वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 32MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button