Realme के इस जबरदस्त फोन को महज 6,498 रुपये में खरीदने का मौका

अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर क्रिसमस और न्यू ईयर ऑफर्स जारी हैं। ऐसे ही कई ऑफर्स अमेजन पर भी दिए जा रहे हैं। अगर आप 10 हजार के अंदर कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं। तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। क्योंकि हम यहां आपको Realme के जबरदस्त फोन पर मिल रही डील के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी डील।

अगर आप सस्ते में एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो ये आपके लिए अच्छा वक्त हो सकता है। क्योंकि, अमेजन पर क्रिसमस से पहले ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। फिलहाल हम यहां आपको Realme के फोन पर मिल रही डील के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस फोन को 7 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं पूरी डील।

दरअसल हम यहां आपको Realme NARZO N61 पर मिल रही डील के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन के 4GB + 64GB वेरिएंट को अमेजन पर अभी 8,999 रुपये के MRP प्राइस की जगह 7,498 रुपये में लिस्ट किया गया है। यहां ग्राहकों को 17 प्रतिशत की सीधी छूट दी जा रही है। हालांकि, ग्राहक 1,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट का फायदा भी इस फोन की खरीदी पर उठा सकते हैं। इससे फोन की प्रभावी कीमत 6,498 रुपये हो जाएगी।

आपको बता दें कि ग्राहकों को अमेजन पर 7,100 रुपये तक की छूट एक्सचेंज ऑफर के तहत भी दी जा रही है। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है। आपको बता दें कि ये फोन 6GB + 128GB वेरिएंट में भी आता है। ग्राहकों के पास फोन के लिए ब्लू और ब्लैक कलर के ऑप्शन होंगे। यहां फोन पर 364 रुपये की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

Realme Narzo N61 के स्पेसिफिकेशन्स
Realme Narzo N61 में 6.74-इंच HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और ब्राइटनेस लेवल 560nits तक है। ये फोन आर्मरशेल प्रोटेक्शन और TÜV रीनलैंड हाई-रिलायबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है। Narzo N61 के डिस्प्ले में रेनवाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी भी है, जिससे गीले हाथों से भी फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह Unisoc T612 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। रैम के लिए वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है, जिससे इसे 6GB से 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज एक्सपांशन को भी सपोर्ट करता है। ये फोन Android 14 बेस्ड Realme UI 4.0 पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo N61 में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक अननोन सेकेंडरी सेंसर है। वहीं, फ्रंट कैमरा में 5-मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है।

Related Articles

Back to top button