Redmi का ये सस्ता फोन जल्द दे सकता है दस्तक, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स

Redmi 15C जल्द ही कुछ ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हो सकता है। एक ऑनलाइन रिटेलर ने इस हैंडसेट को लिस्ट किया है, जिसमें इसका डिजाइन और की फीचर्स दिखाए गए हैं। ये फोन Redmi 14C का सक्सेसर हो सकता है, जो अगस्त 2024 में कुछ रीजन में लॉन्च हुआ था। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में MediaTek Helio G81 चिपसेट, 4GB RAM, 6,000mAh बैटरी, और 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है। डिजाइन पहले लीक हुई इमेजेस से मिलता-जुलता है।
Redmi 15C की संभावित कीमत और कलर ऑप्शन्स
Redmi 15C की कीमत यूरोप के कुछ देशों, जैसे इटली में 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए €133.90 (लगभग 13,400 रुपये) से शुरू हो सकती है, जैसा कि Epto.it की लिस्टिंग में दिखाया गया है। हायर 4GB + 256GB वेरिएंट की कीमत €154.90 (लगभग 15,500 रुपये) हो सकती है। फोन मिंट ग्रीन, मूनलाइट ब्लू, मिडनाइट ग्रे, और ट्वाइलाइट ऑरेंज कलर ऑप्शन्स में लिस्ट किया गया है।
Redmi 15C के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 15C में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.9-इंच LCD स्क्रीन हो सकती है। ये MediaTek Helio G81 प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जिसे 4GB RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन Xiaomi के HyperOS पर चलेगा।
फोटोग्राफी की बात करें तो Redmi 15C में डुअल रियर कैमरा यूनिट दिया जा सकता है, जिसमें AI-बैक्ड 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर और 13-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर शामिल हो सकता है। इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी हो सकती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G LTE, Bluetooth 5.4, Wi-Fi, NFC, GPS, और USB Type-C पोर्ट शामिल होने की उम्मीद है। फोन का साइज 173.16×81.07×8.2mm और वजन 205g हो सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।
पॉपुलर सर्टिफिकेशन साइट्स की लिस्टिंग्स के मुताबिक, Redmi 15C को Poco C85 के तौर पर भी रीब्रांड किया जा सकता है। ये हैंडसेट्स जुलाई या इस साल के अंत में लॉन्च हो सकते हैं।