Redmi Pad Pro 5G और Pad SE 4G भारत में लॉन्च

शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने भारत में अपने टैबलेट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Redmi Pad SE 4G और Pad Pro 5G को लॉन्च किया है। पैड प्रो में 10,000 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Pad SE 4G में 6,650mAh बैटरी और 90hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली स्क्रीन दी गई है। दोनों टैबलेट किन फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं। आइए जानते हैं।
Redmi Pad Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- 12.1 इंच 2.5K IPS LCD 120Hz
प्रोसेसर- Snapdragon 7s Gen 2
कैमरा- 8MP+8MP
यह विडियो भी देखें
बैटरी- 10,000 mAh, 33W
ओएस- एंड्रॉइड 14
कनेक्टिविटी- वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, हेडफोन जैक,USB Type-C पोर्ट
प्राइस और वेरिएंट
6GB+128GB- 21,999 रुपये
8GB + 128GB- 24,999 रुपये
8GB + 256GB- 26,999 रुपये
सेल में ग्राहकों को ICICI और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये की इंस्टेंट छूट भी मिल रही है। इसकी सेल 2 अगस्त से फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा शाओमी की वेबसाइट पर शुरू होगी। 5G ट्रिम वेरिएंट ग्रेफाइट ग्रे और क्विक सिल्वर कलर में आता है, जबकि नोन वाई-फाई ट्रिम मिस्ट ब्लू और ग्रेफाइट ग्रे कलर ऑप्शन में मौजूद है।
Redmi Pad SE 4G में 6,650mAh की बैटरी
डिस्प्ले- 8.7-inch HD+ LCD 90Hz
प्रोसेसर- MediaTek Helio G99
कैमरा- 8MP बैक, 5MP सेल्फी
बैटरी- 6,650mAh, 18W
ओएस- एंड्रॉइड 14
इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमे Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.3, हेडफोन जैक और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसे फॉरेस्ट ग्रीन, अर्बन ग्रे और ओसियन ब्लू शेड्स कलर में लिया जा सकता है।
प्राइस और वेरिएंट
4GB+64GB- 10,999 रुपये
4GB + 128GB- 11,999 रुपये
इसकी सेल 8 अगस्त से लाइव होने वाली है। इसे भी ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। सेल में खरीदने पर ग्राहकों को 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।