Samsung Galaxy Tab S10 Plus और Tab S10 Ultra लॉन्च

Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के दो टैब Samsung Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra को लॉन्च किया गया है। सैमसंग के ये टैब मीडियाटेक के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए गए हैं। साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी की लेटेस्ट टैबलेट सीरीज को Galaxy AI फीचर के साथ मार्केट में उतारा गया है। यहां हम आपको सैमसंग के इन टैब की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल शेयर कर रहे हैं।

Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज की कीमत
Samsung Galaxy Tab S10+ (Wi-Fi) को भारत में 90,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह टैब 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसका सेल्युलर वर्जन 5G कैपेसिटी के साथ 1,04,999 रुपये में उतारा गया है।

Galaxy Tab S10 Ultra (Wi-Fi) का 12GB+256GB मॉडल को 1,08,999 रुपये में लाया गया है। इसके साथ ही 512GB वेरिएंट को 1,19,999 रुपये में लॉन्च किया है। टैब का 5G मॉडल को क्रमश: 1,22,999 रुपये और 1,33,999 रुपये में पेश किया गया है।

सैमसंग के दोनों टैब के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। प्री ऑर्डर करने वाले यूजर्स को 3499 रुपये वाला 45W चार्जर फ्री मिल रहा है। सैमसंग ने टैब को ग्रे और सिल्वर कलर में लॉन्च किया है।

Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज की खूबियां
Samsung Galaxy Tab S10+ टैब में 12.4-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1752 पिक्सल है। टैब में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। टैब के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Galaxy Tab S10+ में 5G, Wi-Fi 6E, और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 10,090mAh की बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Galaxy Tab S10 Ultra की बात करें तो इसमें 14.6-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2960×1848 पिक्सल है। सैमसंग टैब एस10 अल्ट्रा का कैमरा सेटअप Tab S10+ जैसा ही है। हालांकि, इसमें फ्रंट में 12MP के दो कैमरा सेंसर मिलते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi 7 का अतिरिक्त सपोर्ट मिलता है। इसेक साथ ही टैब में 11,200mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलता है।

Galaxy Tab S10 सीरीज को कंपनी Galaxy AI के साथ लॉन्च किया है। यानी इसमें Circle to Search, Sketch Assist, Note Assist, और PDF Overlay जैसे फीचर का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही टैब में S-Pen का Air Command फीचर भी मिलता है।

सैमसंग के दोनों टैब में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ ही ये MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट के साथ उतारे गए हैं। इस टैब में क्वाड स्पीक सेटअप, आईपी68 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आता है।

Related Articles

Back to top button