Virat Kohli के आगे आ रहा उनका ईगो, एक ही तरह से, एक ही गेंद पर हो रहे हैं बार-बार आउट

सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट की दूसरी पारी में भी विराट कोहली फेल रहे। कोहली 6 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने। कोहली एक बार फिर वही गलती कर बैठो जो वह इस सीरीज में करते आए हैं। उन्‍होंने एक बार फिर बाहर की गेंद को छेड़ा और इसका खामियाजा उन्‍हें अपना विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा। स्‍कॉट बोलैंड ने लगातार दूसरी पारी में विराट कोहली पवेलियन भेजा।

पहली पारी के विकेट का एक्‍शन रीप्‍ले

भारत की दूसरी पारी का 14वां ओवर स्‍कॉट बोलैंड ने किया। ओवर की पहली गेंद पर ही उन्‍होंने विराट का विकेट चटकाया। कोहली लगभग पहली पारी की तरह ही आउट हुए। ऐसा लग रहा था मानो उनका विकेट पहली पारी का एक्शन रीप्ले हो।

बोलैंड ने एक बार फिर पहली पारी की तरह ही कोहल को जाल में फंसाया। उन्‍होंने ऑफ स्‍टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद की, जो टप्‍पा खाकर हल्‍की सी बाहर निकली। विराट चाहते तो इसे छोड़ सकते थे, लेकिन उन्‍होंने गेंद को बैकफुट पर जाकर रोकना चाहा।

ऐसे में गेंद उनके बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर तैनात मुश्‍तैद स्‍टीव स्मिथ के हाथों में समा गई। इसके बाद सारे कंगारू प्‍लेयर खुशी से झूम उठे। विराट कोहली काफी गुस्‍से में पवेलियन लौटे। उन्‍होंने 1 चौके की मदद से 12 गेंदों पर 6 रन बनाए। पहली पारी में विराट ने 69 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली थी।

कोहली ने लगाया बस एक शतक

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। एक शतक को छोड़कर वह लगभग हर पारी में फेल रहे हैं। विराट ने मौजूदा सीरीज में अब तक खेले 5 टेस्‍ट की 9 पारियों में 23.75 की औसत और 47.98 की स्‍ट्राइक रेट से 190 रन बनाए हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट में विराट कोहली ने 5 रन बनाए थे। इस टेस्‍ट की दूसरी पारी में किंग कोहली 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसके बाद एडिलेड टेस्‍ट में उन्‍होंने 7 – 11, ब्रिसबेन में 3 रन और मेलबर्न में 36 – 5 रन बनाए थे।

Related Articles

Back to top button