Vivo का ये नया फोन भारत में जल्द होगा लॉन्च

Vivo T4 Pro 5G भारत में इस महीने के आखिर तक लॉन्च होगा। लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने हैंडसेट का डिजाइन भी शेयर किया है। इसके कुछ अहम स्पेसिफिकेशन जैसे डिस्प्ले, कैमरा, चिपसेट और बैटरी डिटेल्स भी सामने आई हैं। इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट देखने को मिलेगा। फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। Pro वेरिएंट भारत में मौजूदा Vivo T4 5G सीरीज में शामिल होगा।

Vivo T4 Pro 5G इंडिया लॉन्च डिटेल
कंपनी ने प्रेस रिलीज भेजकर कन्फर्म किया कि Vivo T4 Pro 5G भारत में 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। भारत में इसकी कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होगी। फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट भी लाइव है, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसकी उपलब्धता कन्फर्म करता है। प्रमोशनल पोस्टर में फोन ब्लू और गोल्डन कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।

कंपनी ने प्रेस रिलीज में कंपनी ने बताया कि Vivo T4 Pro 5G में 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जिसमें 3X ज़ूम सपोर्ट होगा। फोन के बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर वर्टिकली प्लेस्ड पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिखता है। कैमरा आइलैंड में दो कैमरे हैं, जबकि तीसरा कैमरा और रिंग-लाइक ऑरा लाइट फीचर इसके बगल में लगा है।

Vivo T4 Pro 5G में क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा और इसकी थिकनेस 7.53mm होगी। हैंडसेट में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और 6,500mAh बैटरी कन्फर्म है। प्रमोशनल इमेज से ये भी पता चलता है कि फोन AI-बैक्ड इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी टूल्स के साथ आएगा।

अपकमिंग Vivo T4 Pro 5G, Vivo T3 Pro का सक्सेसर होगा। Vivo T3 Pro में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट, 5,500mAh बैटरी, 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर और 6.77-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले है। पिछला मॉडल 24,999 रुपये और 26,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, जिसमें 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट थे।

Related Articles

Back to top button