Vivo ने लॉन्च किया गया दमदार मिड-रेंड फोन
Vivo Y300 को भारत में पेश किया गया है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस फोन में क्वॉलकॉम प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को तीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 21999 रुपये रखी गई है। ग्राहक 26 नवंबर से फोन को प्री-बुक कर पाएंगे। इसे 8GB+128GB और 8GB+256GB वाले दो वेरिएंट में उतारा गया है।
Vivo Y300 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी की Y-Series का नया फोन है। इस मिड-रेंज फोन में AMOLED डिस्प्ले और IP64 रेटिंग दी गई है। साथ ही इस नए स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी से लैस किया गया है। आइए जानते हैं इस फोन के बाकी डिटेल।
Vivo Y300 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के 8GB+128GB और 8GB+256GB की कीमत क्रमशः 21,999 रुपये और 23,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन को फैंटम पर्पल, एमरल्ड ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा गया है। ये स्मार्टफोन 26 नवंबर से Vivo.com और देश के ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
लॉन्च ऑफर्स
लॉन्च ऑफर की बात करें तो कंपनी की ओर से HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहकों को 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जा रहा है।
Vivo Y300 के फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo Y300 में 8GB रैम और ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। साथ ही ग्राहक इस स्टोरेज को ग्राहक मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक भी बढ़ा सकेंगे। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 1800 nits की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है।
वीवो के इस नए फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है और ये एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी का अपना लेयर FunTouch OS 14 है। फोटोग्राफी के लिए फोन वीवो स्मार्टफोन के रियर में f/1.79 अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और ऑरा लाइट है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी है।
Vivo Y300 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसकी बैटरी 5000 mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। इस फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग भी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA (n1/n3/n5/n8/n28B/n40/n77/n78 bands), Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.0, GPS/ GLONASS/ Beidou और USB Type-C का सपोर्ट दिया गया है।