Xiaomi : जल्द आ रहा है रेड्मी 7, जानें स्पेसिफिकेशन और अन्य खूबियां
Xiaomi बहुत जल्द रेडमी के सबसे अडवांस Redmi 7 को लांच करने जा रही है. यह फोन रेडमी 6 का अपडेटेड वर्जन है. इससे पहले कंपनी रेडमी 6 प्रो को लांच कर चुकी है. इसलिए, नए स्मार्टफोन का नाम रेडमी 7 या रेडमी 7 प्रो हो सकता है. इस फोन को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना (TENAA) पर लिस्ट कर दिया गया है. लिस्टिंग के बाद इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं.
यह फोन MIUI 10 एंड्रॉयड पर काम करेगा. इसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसकी इंटर्नल मेमोरी 128 जीबी होगी. फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज वाला ओक्टा-कोर चिपसेट होगा. कंपनी इस फोन को 11 अलग-अलग रंगों में लांच करने की तैयारी कर रही है. यह एक अलग तरह का रिकॉर्ड होगा. लिस्टिंग के मुताबिक मोबाइल को सिल्वर, ब्लैक, वाइट, ब्लू, रेड, यलो, पिंक, ग्रीन, गोल्ड, पर्पल और ग्रे कलर में लांच किया जा सकता है. इससे पहले आईफोन XR को 6 रंगों में लांच किया गया था.
स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम स्मार्टफोन होगा जो एंड्रायड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. स्क्रीन 5.84 इंच फुल एचडी होगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल होगा. आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा.
कैमरा और बैटरी
इसके तीन वेरिएंट बाजार में उतारे जाएंगे जिसकी रैम 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी होगी. इसके अलावा फोन में वॉटरड्रॉप नॉच हो सकती है. Xiaomi का यह पहला फोन होगा, जिसमें इस तरह का नॉच लगा होगा. रियर कैमरा में प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल होगा. फोन की बैटरी 2900 mAh होगी.
24 दिसंबर को बीजिंग में एक इवेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें कंपनी गेमिंग स्मार्टफोन लांच कर सकती है. ऐसी संभावना है कि इस इवेंट में रेडमी 7 सीरीज को भी लांच कर दिया जाएगा.