Yashasvi Jaiswal अपने गुस्‍से पर नहीं कर पाए काबू, Ajinkya Rahane के किटबैग पर दे मारी लात!

भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल इन दिनों चर्चा में बने हुए है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट का साथ छोड़ा है। यशस्वी के इस फैसले के बाद अब खबर आ रही है कि मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और जायसवाल के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं।

रहाणे की वजह से ही यशस्वी ने मुंबई (Mumbai Cricket Team) की टीम को छोड़कर गोवा में जाने का फैसला किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रणजी ट्रॉफी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने गुस्से में रहाणे के किट बैग पर लात भी मारी थी। जम्मू-कश्मीर ग्रुप स्टेज के मैच में मिली हार के बाद रहाणे और कोच ओमकार साल्वी ने उन्हें निशाने पर भी बनाया था।

Yashasvi Jaiswal ने Ajinkya Rahane की वजह से मुंबई टीम छोड़ने का लिया फैसला?
दरअसल, रिपोर्ट में कहा गया है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और मुंबई (Mumbai Cricket Team) के कोच ओमकार साल्वी ने 2025 रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई की जम्मू एंड कश्मीर के हाथों मिली हार के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टारगेट बनाया था। उस मैच में यशस्वी ने दोनों पारियों में 4 और 26 रन बनाए थे और मुंबई की टीम पहली पारी में 120 और 290 रन ही बना सकी थी।

जम्मू एंड कश्मीर ने मुंबई को उस मैच में 5 विकेट से हराया था। इस मैच में मिली हार के बाद रहाणे और कोच साल्वी ने यशस्वी के कमिटमेंट पर सवाल खड़े किए, जिसके बाद युवा ओपनर गुस्से से लाल हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई चीफ सेलेक्टर संजय पाटिल ने कहा कि उस हार ने जायसवाल को ऐसा महसूस कराया कि उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है।

इसके साथ ही पाटिल ने कहा,
“मैं अभी भी जम्मू-कश्मीर की हार से निराश हूं, जो मुझे लगता है कि यह हमारी अब तक की सबसे खराब हार थी। उस मैच में भारत के खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए, हमें कुछ प्रतिभाशाली युवाओं को नजरअंदाज करना पड़ा। मुंबई को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो प्रदर्शन कर सकें और टीम को मैच जिता सकें, कुछ ऐसा जो उस मैच में नहीं था। भारतीय खिलाड़ियों को यह समझने की जरूरत है कि यह सिर्फ उस खेल के लिए ‘उपलब्ध’ होने के बारे में नहीं है। जब आप मुंबई के लिए खेल रहे हों तो मुंबई क्रिकेट की संस्कृति हमेशा अपना 100% देने की रही है।”

रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच क बाद रहाणे और जायसवाल के रिश्तों में दरार-सी आई। ऐसा लगता है कि दोनों के बीच अनबन साल 2022 में शुरू हुआ जब रहाणे ने दलीप ट्रॉफी फाइनल के दौरान विरोधी खिलाड़ी रवि तेजा को स्लेजिंग करने के लिए जायसवाल को मैदान छोड़ने का ऑर्डर दिया था।

Goa के लिए Domestic Cricket खेलेंगे यशस्वी
इसके बाद ये भी कहा जाता है कि जब दो सीजन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मुंबई मैनेजमेंट ने उनके शॉट चयन पर सवाल उठाया था, तो जायसवाल को ऐसा लगा उन्हें ही टारगेट किया जा रहा है। बता दें कि जायसवाल ने गोवा टीम का दामन थाम लिया।
उन्होंने कहा कि मुझे गोवा ने एक नया अवसर दिया। कप्तानी का ऑफर मुझे मिला। मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा, और जब भी मैं राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और उन्हें टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा।

Related Articles

Back to top button