अमेरिकी विमानवाहक पोत से लाल सागर में गिरा एफ-18 विमान

अमेरिकी सेना ने सोमवार को बताया कि लाल सागर में एक विमानवाहक पोत से एफ-18 लड़ाकू विमान और उसका टो ट्रैक्टर गिर जाने से अमेरिकी नौसेना के एक नाविक को मामूली चोटें आईं।

नौसेना ने एक बयान में कहा कि सभी कर्मियों का पता लगा लिया गया है। वाहक, हैरी ट्रूमैन, यमन में ईरान समर्थित हाउती समूह के खिलाफ हमलों में सहायता कर रहा है।

यमन में अमेरिकी हमले में 68 की मौत, डिटेंशन सेंटर पर हुई एयर स्ट्राइक
यमन के उत्तरी प्रांत सादा में सोमवार को अमेरिकी हमले में 68 लोगों की मौत हो गई है। ये हमला अफ्रीकी प्रवासियों को रखने वाले एक डिटेंशन सेंटर पर किया गया। इस जेल में 115 कैदी थे। हूती-नियंत्रित टेलीविजन ने सोमवार को अमेरिकी हवाई हमले के रूप में वर्णित किया जिसमें 68 लोग मारे गए।

यूएन ने घटना पर जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र ने इस हमले पर चिंता जाहिर की। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को कहा। उन्होंने कहा, “हमले यमन में नागरिक आबादी के लिए बढ़ते खतरे का कारण बनते हैं।” “हम सभी पक्षों से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने दायित्वों को निभाने का आह्वान करते हैं, जिसमें नागरिकों की सुरक्षा भी शामिल है।”

Related Articles

Back to top button