अर्शदीप फिर होंगे ड्रॉप? हर्षित को मिलेगा मौका; महामुकाबले के लिए ये 11 खिलाड़ी होंगे गंभीर की पसंद

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ की है। टीम ने अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया। अब उसके सामने अगले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टकराएंगी। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर की नजरें अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों को चुनने पर होंगी जो टीम इंडिया को मैच जिता सकें।

पाकिस्तान के खिलाफ ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। ये वही मैदान है जिस पर पाकिस्तान ने भारत को साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में मात दी थी। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पहले भी भारत को दर्द दे चुका है। साल 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

गौतम गंभीर लेंगे रिस्क
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पूरी टीम ने अच्छा किया था। जिन्हें गेंदबाजी का मौका मिला उन्होंने अच्छा काम किया और जिन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला उन्होंने भी। हालांकि, फिर भी गंभीर रिस्क ले सकते हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं। ये खिलाड़ी हैं हर्षित राणा। राणा ने यूं तो बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिए थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं।

अर्शदीप के पास पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का अनुभव है। हालांकि, वह टी20 ही खेले हैं लेकिन जानते हैं कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कैसे फंसाया जा सकता है। साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप ने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को धराशायी कर दिया था। 2024 में भी वह पाकिस्तान के खिलाफ असरदार साबित हुए थे।

केएल राहुल को मौका मिलना लगभग तय
सवाल ये है कि क्या गंभीर और रोहित एक बार फिर केएल राहुल के साथ जाएंगे या फिर पाकिस्तान पर हावी होने के लिए ऋषभ पंत को मौका देंगे। गंभीर ने साफ कर दिया है कि विकेटकीपर के लिहाज से राहुल टीम की फर्स्ट च्वाइस हैं और इसी कारण वह लगातार उन्हें मौका दे रहे हैं।

राहुल का रहना टीम के लिए फायदेमेंद हो सकता है। दुबई की पिच धीमी है जिस पर ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो स्पिनरों को अच्छे से खेलता हो साथ ही विकेट पर पैर जमाना जानता है। पंत दोनों मामलों में राहुल से पीछे ही हैं। हालांकि, गिल ने एक दिन पहले उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया था कि पंत को बीती रात से बुखार है और वह प्रैक्टिस मैच इसलिए नहीं खेल पाए। अब देखना होगा कि भारत-पाक मैच में पंत को मौका मिलता है या नहीं।

विराट कोहली पर नजरें
ओपनिंग गिल और रोहित ही करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच है तो नजरें विराट कोहली पर भी रहेंगी जो इस टीम के खिलाफ अधिकतर मौकों पर कमाल करते नजर आए हैं। श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर पैर जमा चुके हैं। अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या का खेलना भी तय है। गेंदबाजी में कुलदीप, मोहम्मद शमी का भी खेलना तय है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

Related Articles

Back to top button