‘आई वांट टू टॉक’ ने रिलीज के साथ ही तोड़ा दम

इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं। इस बीच कुछ शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आई हैं।

सिनेमाघरों में एक के बाद एक फिल्मों का आना जारी है। हालांकि, कुछ फिल्में कब सिनेमाघरों में आती हैं और कब चली जाती हैं इसका किसी को पता नहीं चलता। वहीं, हैरानी तब होती है जब कोई बड़े स्टार की बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन करती है। हालिया रिलीज कुछ फिल्मों का हाल ऐसा ही है। अभिषेक बच्चन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ ने 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी, लेकिन इसके कलेक्शन से साफ हो रहा है कि दर्शकों ने इसे नकार दिया है। वहीं, राजनेताओं की वाहवाहियां हासिल कर चुकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी दर्शक जुटाने में असफल नजर आ रही है। इसी बीच कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह सफल रही है। तो वहीं, ‘कंगुवा’ और ‘अमरण’ का क्या हाल है? आइए जान लेते हैं-

‘आई वांट टू टॉक’
अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ ने 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म अर्जुन सेन नाम के एक शख्स के बारे में है, जो एक यूएसए स्थित एनआरआई है, जो जीवन बदलने वाली सर्जरी का सामना कर रहा है। साथ ही बचपन से ही अपनी बेटी के साथ एक जटिल रिश्ते से गुजर रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही निराश किया। इसने 25 लाख रुपये के साथ अपना खाता खोला। फिल्म को वीकएंड का भी फायदा नहीं मिल पाया है। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने 44 लाख रुपये की कमाई की। ‘आई वांट टू टॉक’ का दो दिन का टोटल कलेक्शन 69 लाख रुपये ही हो पाया है।

‘द साबरमती रिपोर्ट’
गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को दर्शकों और समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। विक्रांत मैसी की यह फिल्म ओपनिंग डे पर ही निराश करती नजर नजर आई। फिल्म ने टिकट विंडो पर 1 करोड़ 25 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी। वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद यह डबल डिजिट कमाई में अपना नाम दर्ज करवा पाई है। विक्रांत मैसी और राशि खन्ना अभिनीत इस फिल्म ने 9वें दिन 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका अब तक का टोटल 15.65 करोड़ रुपये ही हो पाया है।

‘भूल भुलैया 3’
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बड़ी ही आसानी से अपना बजट निकाल लिया। कार्तिक आर्यन अभिनीत यह फिल्म अब 250 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रही है। मूवी ने दूसरे हफ्ते में ही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को को पछाड़ दिया। 23वें दिन इसने अपने खाते में 1 करोड़ 89 लाख रुपये जोड़े, जिससे इसका टोटल 242.89 करोड़ रुपये हो गया।

‘अमरण’
फौजी के जीवन पर आधारित शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म ‘अमरण’ 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी अभिनीत इस फिल्म की रिलीज को 24 दिन पूरे हो चुके हैं। इसकी कमाई में शनिवार को शुक्रवार की तुलना में दोगुना उछाल देखने को मिला। राजकुमार पेरियासामी निर्देशित और कमल हासन, आर महेंद्रन और विवेक कृष्णनी द्वारा निर्मित ‘अमरण’ ने 24वें दिन 3 करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह ‘अमरण’ का अब तक का कुल कलेक्शन 203.20 करोड़ रुपये हो गया है।

‘कंगुवा’
पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म ‘कंगुवा’ इस साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों की सूची में शामिल होने जा रही है। तकरीबन 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी सूर्या अभिनीत इस फिल्म का कलेक्शन निर्माताओं के पसीने छुड़ाने वाला है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक सिर्फ 65.68 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है।

Related Articles

Back to top button