ईरान से तनातनी के बीच ट्रंप के दामाद की पुतिन संग ‘प्राइवेट मीटिंग’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर और व्हाइट हाउस के दूत स्टीव विटकाफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए मास्को की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।
ब्लूमबर्ग न्यूज ने मामले से परिचित लोगों के हवाले से यह खबर दी है। यह बैठक इसी महीने हो सकती है, हालांकि योजनाएं अभी अंतिम नहीं हैं और ईरान में अशांति के कारण समय में देरी हो सकती है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई बैठक निर्धारित नहीं है।
रिपोर्ट में क्या कहा गया?
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारी पुतिन और उनकी टीम को शांति प्रस्तावों का नवीनतम मसौदा प्रस्तुत करेंगे। वार्ता में किसी भी समझौते को बनाए रखने के लिए अमेरिका और यूरोप से सुरक्षा गारंटी और यूक्रेन के युद्धोत्तर पुनर्निर्माण पर चर्चा होने की उम्मीद है।
यह ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर पुतिन के प्रति निराशा व्यक्त की थी और दोहराया था कि उन्होंने शुरू में सोचा था कि संघर्ष को समाप्त करना आसान होगा।
यूक्रेनी हमले में एक की मौत
यूक्रेन की ओर से रूसी शहर रोस्तोव-आन-डान में एक औद्योगिक संयंत्र पर किए गए ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, चार अन्य घायल हो गए और आग लग गई। ड्रोन के मलबे से अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें एक चार वर्षीय बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए। अपार्टमेंट से मलबा हटाते समय बचाव दल को एक व्यक्ति का शव मिला।
यूक्रेन को दो वर्षों में ऋण का अधिकांश भाग सौंपेगा ईयू
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयेन ने बुधवार को कहा कि ईयू अगले दो वर्षों में यूक्रेन की सैन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण का अधिकांश हिस्सा समर्पित करेगा। साथ ही युद्धग्रस्त अर्थव्यवस्था में अरबों डालर का निवेश भी करेगा। यूरोपीय संघ के नेताओं ने पिछले महीने यूक्रेन को 2026 और 2027 में उसकी जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए 90 अरब यूरो का ऋण देने पर सहमति व्यक्त की थी।



