कांग्रेस-राजद का दावा- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल आने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जहां भाजपा और एनडीए नेताओं ने इन नतीजों को अपनी जीत का संकेत बताया, वहीं कांग्रेस और राजद नेताओं ने एग्जिट पोल को ‘महज अटकल’ बताते हुए भरोसा जताया है कि असली नतीजे 14 नवंबर को महागठबंधन के पक्ष में आएंगे।
कांग्रेस बोली- एग्जिट पोल भरोसेमंद नहीं
कांग्रेस सांसद तारीक अनवर ने कहा, ‘एग्जिट पोल कभी सटीक नहीं होते। ये सिर्फ एक अनुमान होते हैं कि क्या हो सकता है। इन्हें अंतिम नतीजा मान लेना सही नहीं होगा।’ वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘मैं एग्जिट पोल पर अभी टिप्पणी नहीं करूंगी। जब नतीजे आएंगे, तब बात करेंगे। लेकिन बिहार ने इस बार सबक सिखाने का फैसला किया है, क्योंकि उसके मताधिकार के साथ छेड़छाड़ हुई है। मुझे पूरा यकीन है कि महागठबंधन की ही सरकार बनेगी।’
राजद का दावा- सच्चाई एग्जिट पोल को झुठलाएगी
राजद प्रवक्ता मृ्त्युजंय तिवारी ने कहा, ‘एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं और इस बार भी होंगे। जनता ने एनडीए के खिलाफ वोट दिया है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मतदान किया है। जो लोग एग्जिट पोल देखकर भ्रम में हैं, वे रहें, सच परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी।’
जनता का रुझान ही बताएगा एग्जिट पोल- अशोक चौधरी
वहीं बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा, ‘एग्जिट पोल तो वही बताएगा जो जनता का भाव हा या रुझान है… हम भी कई विधानसभाओं का दौरा कर रहे थे और बता रहे थे कि चौकाने वाले नतीजे आएंगे… 2010 का जो स्ट्राइक रेट रहा है उससे भी हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’
भाजपा का दावा- जनता ने विकास पर मुहर लगाई
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘लंबी वोटिंग कतारें पहले ही बता रही थीं कि एनडीए सरकार बनेगी। एग्जिट पोल भी यही दिखा रहे हैं। बिहार की जनता ने पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और विकास के लिए वोट किया है। राहुल गांधी पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं।’
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने काफी प्रगति की है। जनता को विश्वास है कि बिहार का भविष्य इन्हीं के हाथों में सुरक्षित है। जनता ने फिर से एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है। कांग्रेस और राजद की दोस्ती सिर्फ दिखावटी है।’
पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार से भाजपा उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कहा, ‘एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले नहीं हैं। 2005 से नीतीश कुमार ने बिहार को बदला है। हमें जनता पर और अपने विकास कार्यों पर भरोसा है। एनडीए और भाजपा निश्चित रूप से जीत का परचम लहराएंगे।’
बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में हुआ है, जिसमें पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को हुई। वहीं मतदान की प्रतिशत की बात की जाए तो पहले चरण में जहां 65.08 फीसदी वोटिंग हुई, वहीं दूसरे चरण में बंपर 68.69 वोटिंग हुई है। राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
Conclusion The results of this study provide a reference for what "relevant" improvement means in terms of neck and referred pain for subacute and chronic neck pain patients treated in routine clinical practice. The vast majority of shops and eateries are beyond the security check in all of the terminals at Manchester Airport so, in comparison with other airports, there is little point loitering in the check-in hall. Live matrix wallpaper for windows 7 professional, Windows Live. If boy has mangal in 1st house Lagan Chart and in 9th house in moon chart Das liegt nicht nur an der Aromen-Zusammenstellung selber, sondern auch an den Flakons.



