कुरुक्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 कारें आमने-सामने भिड़ी

सोमवार सुबह कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा घराड़सी गांव के पास उस समय हुआ, जब टाटा हैरियर और मारुति स्विफ्ट कारें आमने-सामने से टकरा गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। दोनों कारें आपस में इतनी जोर से भिड़ीं कि कारों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

टाटा हैरियर में सवार थे अंबाला जा रहे परिजन

टाटा हैरियर गाड़ी में सवार पबनावा गांव के पूर्व सरपंच रामपाल के भाई ऋषि, उनकी पत्नी लीला, भाभी संतोष और रिश्तेदार परवीन अंबाला जा रहे थे। बताया गया कि ऋषि की पत्नी लीला का कुछ दिन पहले ऑपरेशन हुआ था और वे दवाइयां लेने मुलाना (अंबाला) जा रहे थे। वहीं, मारुति स्विफ्ट (HR 13F 3611) में यमुनानगर निवासी 6 लोग सवार थे। टक्कर के चलते स्विफ्ट में बैठे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों कारों के दरवाजे काटकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर LNJP अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button