कैंसर का इशारा करते हैं शरीर में होने वाले ये 5 बदलाव

कैंसर एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसके मामले तेजी से दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। हालांकि, अगर इसका समय पर पता चल जाए, तो इलाज की मदद से जान बचाना मुमकिन हो सकता है। लेकिन अक्सर कैंसर के शुरुआती लक्षणों को लोग इग्नोर कर देते हैं। ऐसे ही महिलाओं के शरीर में होने वाले कुछ बदलाव भी कैंसर का संकेत हो सकते हैं।
इन बदलावों को मामूली समस्या समझकर अनदेखा करना काफी भारी साबित हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि शरीर में होने वाले इन बदलावों को नजरअंदाज करने के बजाय सतर्कता बरती जाए। आइए जानें शरीर में होने वाले ऐसे 5 बदलाव जो कैंसर का संकेत हो सकते हैं।
ब्रेस्ट में बदलाव
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर में से एक है।अगर ब्रेस्ट में ऐसे बदलाव नजर आएं, तो सतर्क हो जाना चाहिए-
ब्रेस्ट में गांठ या सख्त हिस्सा महसूस होना
निप्पल से खून या असामान्य डिस्चार्ज होना
ब्रेस्ट की त्वचा पर रेडनेस, गड्ढे पड़ना या कॉन्ट्रेक्शन होना
निप्पल का अंदर की ओर धंसना
ये ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकते हैं। इसलिए ऐसा कोई भी बदलाव होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
स्किन पर नए मोल या तिल में बदलाव
अगर त्वचा पर नए मोल दिखें या पुराने मोल में बदलाव हों, स्किन कैंसर का खतरा हो सकता है। इसलिए इन बदलावों को अनदेखा न करें-
साइज, रंग या शेप में बदलाव
मोल का अनियमित आकार या धार होना
खुजली, खून बहना या पपड़ी बनना
ये लक्षण दिखाई देते हैं कि किसी स्किन एक्पर्सट से बात करनी चाहिए।
असामान्य वेजाइनल ब्लीडिंग
महिलाओं को पीरियड्स के अलावा कभी भी असामान्य ब्लीडिंग हो तो यह यूटेरस या सर्वाइकल कैंसर का संकेत हो सकता है। इसलिए इन बदलावों पर ध्यान दें-
मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग होना
सेक्स के बाद खून आना
पीरियड्स के बीच में हैवी ब्लीडिंग
ऐसे मामलों में गायनोकोलॉजिस्ट से सलाह लेना जरूरी है।
बिना किसी कारण वजन कम होना
अगर बिना डाइट या एक्सरसाइज के 4-5 किलो वजन कम हो जाए, तो यह ओवेरियन कैंसर, पैंक्रियाटिक कैंसर या अन्य किसी कैंसर का संकेत हो सकता है। इसके साथ भूख न लगना या थकान भी हो सकती है, जिसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।