क्रेमलिन ने व्लादिमीर पुतिन को लेकर अफवाहों का किया खंडन
क्रेमलिन ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति को लेकर चल रही खबरों को खारिज कर दिया। मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स थी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अस्वस्थ हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन पूरी तरह ठीक हैं और वह फिट हैं।
क्रेमलिन ने राष्ट्रपति पुतिन के स्वास्थ्य से जुड़ी खबर को फर्जी बताया और उसका खंडन किया। इससे पहले एक टेलीग्राम चैनल पर जानकारी दी गई थी कि राष्ट्रपति पुतिन को कार्डियक अरेस्ट आया है और वह अपने बेडरूम में गिरे मिले हैं।
बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन सात अक्टूबर को 71 वर्ष के हुए हैं और उन्होंने हाल ही में चीन का दौरा किया था। चीनी दौरे से वापस आने के बाद वह दो रूसी शहरों में रुके थे।
जानकारी के अनुसार, टेलीग्राम चैनल एसवीआर ने बताया था कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें रात करीब नौ बजे अपने बेडरूम के फर्श पर गिरा हुआ पाया। टेलीग्राम चैनल ने दावा किया कि ऐसी हालत में मिलने के तुरंत बाद डॉक्टरों को बुलाया गया।