चौबारी मेला: बरेली में तीन दिन बदायूं मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद

बरेली में रामगंगा चौबारी मेला शुरू हो गया है। रविवार को जनप्रतिनिधियों के साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को हवन-पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। मेले में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान पर्व पांच नवंबर को है। इसके मद्देनजर रविवार से तीन दिन के लिए बदायूं रोड पर रोडवेज बसों और भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। भारी वाहन रामगंगा की ओर नहीं जा सकेंगे।

मेले में आने वाले ट्र्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहन रामगंगा पुल के आसपास खड़े न हों, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग का प्रबंध किया है। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि रामगंगा की ओर जाने वाले रास्ते के अलग-अलग प्वॉइंट पर अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। तीन नवंबर को सुबह आठ से पांच नवंबर को रात 10 बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा।

वैकल्पिक मार्गों से गुजरेंगे वाहन
बदायूं से भमोरा, देवचरा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, बड़ा बाइपास होते हुए भारी वाहन व रोडवेज बसें शहर में आ सकेंगी। बदायूं से लखनऊ, शाहजहांपुर, पीलीभीत की ओर जाने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें देवचरा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, बड़ा बाइपास होते हुए गुजरेंगी। लखनऊ, शाहजहांपुर की ओर से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन, रोडवेज बसें फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा, भमोरा होते हुए गुजरेंगी।

पीलीभीत, नैनीताल की ओर से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन, रोडवेज बसें बड़ा बाइपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा, भमोरा होते हुए बदायूं जा सकेंगी। दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बदायूं जाने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाइपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा, भमोरा होते हुए बदायूं जा सकेंगे।

लखनऊ, शाहजहांपुर की ओर से दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी, बड़ा बाइपास, विलयधाम, विल्वा, झुमका तिराहा होते हुए गुजरेंगे। देवचरा से कोई भी भारी वाहन रामगंगा की ओर नहीं आ सकेगा। चौपुला व बुखारा मोड़ की ओर से कोई भी भारी वाहन रामगंगा की ओर नहीं जा सकेगा।

The APA outline format examples are plentiful on the internet. The CAQ took a number of seats that had been in PQ hands for four decades or more, in some cases by landslide margins. I use 50's to gather more light at dawn and dusk in the dense woods that I hunt in and on overcast days. Functions Different functions are available on the reagent blank validation screen, they are defined in the fol- lowing table: The reagent blank cannot be validated in the two following cases. The other thing to watch out for are projections and holes in the sides of the action.

Related Articles

Back to top button