छत्तीसगढ़: सीएम साय ने किया आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई मैदान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेले में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की दो हजार साठ करोड़ रूपए की आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसके तहत पचपन परियोजनाएं राज्य के छब्बीस जिलों में शुरू होंगी, जिनके माध्यम से बारह हजार से अधिक किफायती और गुणवत्तापूर्ण मकानों का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हाउसिंग बोर्ड के एआई चैट बॉट और पोर्टल का भी शुभारंभ किया। इसके माध्यम से उपभोक्ताओं को हाउसिंग बोर्ड की आवासीय परियोजनाओं की जानकारी सरलता से मिल सकेगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, आवास और पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



