जंगल में पिकनिक का मजा उठा रहा था शख्स, लेकिन बंदरों ने दिखाया ऐसा आतंक

बंदरों की शरारतें किसे पसंद नहीं आतीं? अक्सर सोशल मीडिया पर इनके मजेदार वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। वीडियो में दिख रहा नजारा किसी कॉमेडी फिल्म के सीन से कम नहीं है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल वीडियो जंगल के किसी इलाके का है, जहां एक शख्स पिकनिक मनाने पहुंचा था। उसे शायद अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि उसका यह पिकनिक ट्रिप हंसी-ठिठोली और बंदरों की शरारतों से भर जाएगा। जैसे ही उस शख्स ने खाने-पीने का सामान बाहर निकाला, वहां मौजूद बंदरों ने उसकी पूरी मौज ले ली। वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स हाथ धोने में व्यस्त था। इसी बीच एक चालाक बंदर उसके पीछे से चुपके से आया और प्लेट से एक सेब उठाकर भाग गया। जब शख्स ने उसे देखा तो तुरंत उसके पीछे दौड़ा, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कर पाता, दूसरा बंदर मौके का फायदा उठाकर प्लेट से ब्रेड ले उड़ा। दिलचस्प यह रहा कि जैसे ही शख्स ब्रेड वापस लेने पहुंचा, बंदर डर के मारे उसे जमीन पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
शख्स से परेशान हो गया बंदर
यहीं नहीं बंदरों ने अलग-अलग अंदाज में शख्स को परेशान किया। कभी उसके फल उठाकर भाग गए तो कभी ब्रेड को लेकर उसे दौड़ाया। बेचारा शख्स पिकनिक का मजा लेने आया था, लेकिन अंत में वह बंदरों का मजाक बनकर रह गया। यह पूरा वाकया इतना मजेदार है कि जिसे भी देखो, हंसी रोकना मुश्किल है।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @Muzammi1231 नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। मजाकिया लहजे में कैप्शन लिखा गया है, “भाई गलत जगह चला गया पिकनिक मनाने, अब दोबारा कभी नहीं जाएगा।” यह वीडियो सिर्फ 26 सेकंड का है, लेकिन इसमें हंसी का ऐसा तड़का है कि लोग बार-बार इसे देख रहे हैं। अब तक इसे 23 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने लाइक कर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। लोगों ने कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की बातें लिखीं। एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “भाई का पिकनिक तो एडवेंचर टूर बन गया, अगली बार जगह सोच-समझकर चुने।” वहीं किसी और ने मजे लेते हुए कहा, “पिकनिक मनाने गया था या बंदरों का खाना खिलाने?” एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि “असल में पिकनिक बंदरों ने मनाई, इंसान तो बस एक्स्ट्रा कैरेक्टर था।” कुछ लोगों ने इसे अब तक का सबसे रियल जंगल पिकनिक करार दिया।