तनाव के बीच अभिनेत्री गुल पनाग ने पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच एक्ट्रेस गुल पनाग ने पाकिस्तान को आईएमएफ लोन मिलने पर पर तंज कसा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता गुल पनाग ने पाकिस्तान को आईएमएफ लोन मिलने पर करारा हमला बोला। एक्ट्रेस ने कहा कि भारत को ऐसे पैसों की जरूरत नहीं, लेकिन पाकिस्तान को है। गुल पनाग का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गुल ने पाकिस्तान पर ली चुटकी
दरअसल, पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से आर्थिक सुधार कार्यक्रम के तहत लगभग एक अरब डॉलर यानी करीब 8,542 करोड़ रुपये की अगली किश्त मिली है। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार शाहबाज राणा ने लोन मिलने का दावा करते हुए इसे भारत की ‘हार’ बताया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए शाहबाज ने लिखा, ‘IMF बोर्ड ने भारत के विरोध के बावजूद इस मदद को मंजूरी दे दी।’

पाकिस्तान को गुल का कड़ा संदेश
इस पर गुल पनाग ने जवाबी ट्वीट करते हुए कहा, ‘बधाई हो एक और लोन पर। हमें इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन आपको है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत ने साल 1993 के बाद से आईएमएफ से कोई आर्थिक मदद नहीं ली है और 2000 में सभी बकाया चुकता कर दिए थे।’

भारत का आतंकवाद पर रुख
गुल पनाग की यह टिप्पणी न सिर्फ कटाक्ष से भरी थी बल्कि भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता की भी ओर इशारा करती है। पाकिस्तान के आर्थिक हालात और आईएमएफ पर उसकी निर्भरता लंबे समय से चर्चा में रही है। वहीं, भारत का रुख हमेशा से सख्त रहा है, खासकर तब जब मामला सीमा पार आतंकवाद और वैश्विक संस्थाओं की भूमिका पर सवाल उठाने का हो।

भारत-पाकिस्तान में तनाव
बता दें पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर कायराना हमले कर रहा है।

Related Articles

Back to top button