दिल्ली: ’राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम में बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली में महिलाओं की समस्याओं को सीधे उनके पास पहुंचकर हल करने की दिशा में राष्ट्रीय महिला आयोग ने ‘’राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार’’ कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें सीएम ने कहा कि इस जनसुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस और प्रशासन राष्ट्रीय महिला आयोग का पूरा साथ देगा।
दिल्ली सरकार महिलाओं की हर समस्या को हल करने और उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है। दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की पांच दिवसीय महिला महा जनसुनवाई के उद्घाटन के मौके पर कहीं। वह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं।
दिल्ली में महिलाओं की समस्याओं को सीधे उनके पास पहुंचकर हल करने की दिशा में राष्ट्रीय महिला आयोग ने ‘’राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार’’ कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें सीएम ने कहा कि इस जनसुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस और प्रशासन राष्ट्रीय महिला आयोग का पूरा साथ देगा।
जसोला स्थित राष्ट्रीय महिला आयोग कार्यालय में शुरू हुए इस कार्यक्रम में आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर के साथ मिलकर उन्होंने महिलाओं की शिकायतें सुनीं और उनके समाधान के लिए तेजी से कदम उठाने का भरोसा दिलाया। अगले चार दिन तक लंबित मामलों को सुनकर तुरंत समाधान करने की कोशिश की जाएगी। आयोग की ओर से देशभर में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।
लंबित मामलों का होगा हल : रहाटकर
विजया रहाटकर ने कहा कि अगर कोई महिला दिल्ली आकर आयोग में शिकायत दर्ज नहीं कर सकती, तो आयोग उसकी समस्या का हल लेकर उसके पास पहुंचेगा। दिल्ली के लंबित मामलों को खत्म कर महिलाओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
पाक्षिक पत्रिका जागृति का भी शुभारंभ
इस मौके पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपनी पाक्षिक पत्रिका जागृति का भी शुभारंभ किया। इस पत्रिका में महिलाओं की उपलब्धियां, सुप्रीम कोर्ट के आदेश, उनके विभिन्न क्षेत्रों में किए गए काम और सरकार की नई योजनाओं को प्रमुखता दी गई है। विजया रहाटकर ने कहा कि इस पत्रिका का मकसद महिलाओं से जुड़ी सभी खबरों को एक जगह लाना और उन्हें उचित समाधान देना है।
शिवाजी कॉलेज की दो छात्राओं को मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान विजया रहाटकर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज की दो छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ये छात्राएं शिक्षा और खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए चुनी गई थीं। शिवाजी कॉलेज ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें विजया रहाटकर को महिला सशक्तीकरण के लिए माता जीजाबाई सम्मान और राशि दी गई थी। उन्होंने इस राशि में और पैसे बढ़ाकर कॉलेज की चुनी हुईं छात्राओं को सम्मान के रूप में दिया।