दो हफ्ते तक सिलसिले वार बिगड़ा रहा मौसम, अब खुला तो बढ़ने लगी तपिश, गर्मी दिखाएगी तेवर

उत्तराखंड में करीब दो हफ्ते तक सिलसिले वार से बिगड़ा मौसम रविवार को साफ हुआ। दिन भर चटक धूप खिलने से गर्मी की तपिश बढ़ी तो मैदानी इलाकों में लोगों की थोड़ी परेशानी भी बढ़ी। हालांकि पर्वतीय इलाकों में मौसम सुहाना रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आज (सोमवार) से प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा।
भले ही मई के शुरूआती दो सप्ताह में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने से मैदानों से लेकर पहाड़ तक गर्मी से राहत मिली। लेकिन आज से गर्मी अपने तेवर दिखाना शुरू करेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। तेज धूप के खिलने से मैदानों से लेकर पहाड़ों तक गर्मी परेशान करेगी।
खासकर दिन के समय मैदानी इलाकों में गर्मी दिक्कतें बढ़ा सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 12 से 15 मई तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि पर्वतीय इलाकों में आज (सोमवार) हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि पर्वतीय इलाकों में होने वाली बारिश का अब मैदानी इलाकों पर कम असर देखने को मिलेगा।
दिन भर चटक धूप, शाम को सुहाना हुआ मौसम
दून में दिन भर चटक धूप से गर्मी ने परेशान किया तो शाम को हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया। आंकड़ों की बात करें तो दून का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री के साथ सामान्य रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री की कमी के साथ 19.6 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के अन्य इलाकों की बात करें तो पर्वतीय इलाकों में दिन के समय बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।