नैनीताल पहुंचे भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी!

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शनिवार को सरोवरनगरी नैनीताल पहुंचे। उन्होंने नौकायन किया और कुछ देर रहने के बाद वापस लौट गए। मिली जानकारी के अनुसार शम्मी एक निजी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही अपनी चचेरी बहन और भतीजी को लेने के लिए पर्यटक नगरी आए थे।

स्कूल प्रबंधन ने शमी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मोहम्मद शमी को स्कूल में देखकर स्कूल की छात्रा हतप्रभ रह गईं। छात्राओं ने मोहम्मद शमी के साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई। इस दौरान शमी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।

उल्लेखनीय कि विश्व कप प्रतियोगिता में मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन के बल पर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम को कई मैच जितवाए। हालांकि भारतीय टीम को फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी।

Related Articles

Back to top button