पंजाब के मशहूर हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छे़ड़छाड़, मचा बवाल
पटियाला के सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल के लेबर रूम में महिला डाक्टर के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। अस्पताल की रैजीडैंट डाक्टर एसोसिएशन की तरफ से कालेज के डायरैक्टर प्रिंसीपल को लिखे पत्र में बताया गया कि उक्त महिला डाक्टर 12 सितम्बर की रात को लेबर रूम में ड्यूटी पर थी तो एक ई.सी.जी. टैक्नीशियन ने उसको ऐतराजयोग ढंग के साथ छूआ।
इस महिला डाक्टर ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। रैजीडैंट डाक्टर ऐसोसिएशन राजेन्द्रा अस्पताल इकाई के प्रधान डा. अक्षय सेठ, उप-प्रधान डा. रमनदीप सिंह, उप-प्रधान डा. न्रिप जिन्दल और महासचिव डा. मिलन प्रीत ने डायरैक्टर प्रिंसीपल को पत्र लिख कर जहां दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहां के साथ ही कहा है कि अस्पताल में सुरक्षित और सम्मानयोग कामकाजी माहौल बहुत जरूरी है और हम आशा करते हैं कि प्रशासन इस मामले में फुर्ती के साथ काम करेगा।