पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों ने लगाया 52 वीक हाई, 5 महीने से जारी है तेजी

पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों (PNB Share Price) में पिछले 4 महीनों से तेजी का सिलसिला जारी है और साल 2026 के पहले महीने में इस तेजी ने और तूल पकड़ा है। इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों ने एक साल उच्च स्तर छू कर 52 वीक हाई लगा दिया। इस बैंक शेयर में पिछले साल सितंबर से तेजी का एक नया दौर आया और यह शेयर 101 रुपये के निचले स्तर से उछलकर अब 132 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।
पिछले साल मार्च से ही पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में तेजी का दौर शुरू हुआ था। उस समय इस सरकारी बैंक के शेयर की कीमत 85 रुपये थी। मार्केट एक्सपर्ट ने पंजाब नेशनल बैंकों के शेयरों में ब्रेकआउट की पुष्टि की है और नए टारगेट प्राइस बताए हैं।
PNB के शेयरों का नया टारगेट प्राइस
आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों ने अच्छे प्राइस एक्शन और वॉल्युम के साथ बेक्रआउट दिया है और यह शेयर 137 रुपये तक जा सकता है। वहीं, नीचे की ओर 128 रुपये पर एक अच्छा सपोर्ट है। ऐसे में अगर पंजाब नेशनल बैंक 128-130 रुपये की रेंज में मिले तो इसमें खरीदी की जा सकती है।
PNB के शेयरों का रिटर्न
पिछले एक महीने में पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों ने करीब 13 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि 6 महीने में 15 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। पिछले साल जनवरी से लेकर अब तक एक वर्ष के अंदर पीएनबी के शेयर करीब 32 प्रतिशत तक रिटर्न दे चुके हैं।



