फिल्म ‘लापता लेडीज’ की ये एक्ट्रेस कान फेस्टिवल में आएंगी नजर

आज यानी मंगलवार 13 मई 2025 से कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। यह इवेंट 24 मई तक चलेगा। इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड सितारे भी नजर आएंगे। इस साल ‘लापता लेडीज’ की यंग एक्ट्रेस और एक इंफ्लुएंसर कान फिल्म फेस्टिवल में पहली बार दिखेंगी।

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कॉर्पेट पर इस बार कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज नजर आने वाले हैं। इस लिस्ट में आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और करण जौहर के अलावा कुछ और कलाकार भी शामिल होंगे। इस लिस्ट में ‘लापता लेडीज’ की एक्ट्रेस नितांशी गोयल और इंफ्लुएंसर पारुल गुलाटी के नाम भी दर्ज हैं। पारुल और नितांशी पहली बार इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं।

नितांशी कान फेस्टिवल में करेंगी डेब्यू
आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस नितांशी गोयल कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू कर रही हैं। वह कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली अब तक की सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस हैं। नितांशी 15 मई को कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी। यह एक्ट्रेस एक नामी मेकअप ब्रैंड की तरफ से इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक करेंगी।

इंफ्लुएसंर पारुल गुलाटी भी होंगी शामिल
नितांशी गाेयल के अलावा कान फिल्म फेस्टिवल में इंफ्लुएंसर, एक्ट्रेस और बिजनेस वूमेन पारुल गुलाटी भी शामिल होंगी, उनका भी इस फिल्म फेस्टिवल में यह डेब्यू है। पारुल गुलाटी 15 से 18 मई तक रेड कार्पेट पर नजर आएंगी। पारुल गुलाटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्रांस से कुछ तस्वीरें भी हैं। साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है, ‘दिसंबर 2021 में मैं फ्रांस में वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ की शूटिंग कर रही थी और मेरे पास शूटिंग से एक दिन की छुट्टी थी।

मुझे पता चला कि कान फिल्म फेस्टिवल वाली जगह बस एक घंटे की दूरी पर है। मैं एक बस में चढ़ गई और वहां पहुंच गई। दुख की बात है कि उस दिन वहां बैरिकेड्स लगे हुए थे और मैं रेड कार्पेट या कान थिएटर की सीढ़ियों पर कदम नहीं रख सकी। उस वक्त मैंने मन में सोचा एक दिन यहां जरूर आऊंगी। अब देखिए, इस साल आपकी लड़की कान फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जा रही है।’

Related Articles

Back to top button