बिहारीगढ़ से आशारोड़ी के बीच खुलेगा दून-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे

उत्तराखंड: बिहारीगढ़ से आशारोड़ी के बीच दून-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे,खुलेगा। कांवड यात्रा को देखते हुए यह फैसला लिया गया। सीएम धामी के निर्देश पर प्रमुख सचिव सुधांशु ने एनएचएआई से राजमार्ग खोलने का अनुरोध किया।
कांवड़ यात्रा में जुटने वाली भीड़ व ट्रैफिक के दबाव से निपटने के लिए बिहारीगढ़ से आशारोड़ी तक बनकर तैयार एक्सप्रेस हाईवे को हल्के वाहनों के लिए खोला जा सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव से एक्सप्रेस हाईवे को कांवड़ यात्रा की अवधि 12 जुलाई से 23 जुलाई तक हल्के वाहनों के लिए खोलने का अनुरोध किया है।
प्रमुख सचिव के मुताबिक कांवड़ यात्रा में अन्य राज्यों से बड़ी तादाद में कांवड़ियों के आने की संभावना है। पिछली कांवड़ यात्रा के अनुभवों को देखते हुए दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य प्रमुख मार्गों पर भीड़ का दबाव रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी तक आवागमन के लिए दून दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे का विकल्प है, जिसे और अधिक सहज करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय व एनएचएआई से हाईवे खोलने का अनुरोध कर दिया गया है। बिहारीगढ़ से आशारोड़ी के बीच तैयार हो चुका एक्सप्रेस हाईवे अभी नहीं खुला है। आशा है कि आपात स्थिति को देखते हुए इसे अल्पावधि के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी मुख्यमंत्री से एक्सप्रेस हाईवे खुलवाने का अनुरोध कर चुके हैं।
हाईवे खुला तो मिलेगी बहुत बड़ी राहत
दिल्ली-दून एक्सप्रेस हाईवे के बिहारीगढ़-आशारोड़ी वाले हिस्से का अभी उद्घाटन नहीं हुआ है। लेकिन इसके कांवड़ यात्रा के दौरान खुलने से बहुत बड़ी राहत मिलेगी। एक्सप्रेस हाईवे वाले हिस्से को दोपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए ही खोला जाने की तैयारी है। ट्रक, बस व अन्य बड़े वाहन पुराने मार्ग का ही प्रयोग करते रहेंगे। इससे ट्रैफिक जाम से बचाव होगाा और यात्रियों को भी दिल्ली तक यात्रा करने का सहज विकल्प मिल जाएगा।