भगवान महावीर स्वामी के 2550 वा महा निर्माण के उपलक्ष में तिलक लगाओ अभियान का शुभारंभ..

भगवान महावीर स्वामी के 2550 वा महा निर्माण महा महोत्सव के शंखनाद एवं विश्व का सबसे बड़ा हिंदुत्व का धार्मिक पोर्टल धर्मलोक के विमोचन के उपलक्ष में तिलक लगाओ अभियान का शुभारंभ विज्ञान भवन नई दिल्ली से किया गया है
समस्त सामाजिक संगठन एवं धार्मिक संगठनों ने इस अभियान में जुड़कर अपने गौरवशाली इतिहास का शंखनाद करने में सहभागिता दर्ज कराईइस कार्यक्रम का शंखनाद राष्ट्र गुरु परम प्राचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी मुनिराज के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से एवं गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी एवं स्वामी श्री चिदानंद सरस्वती जी के सानिध्य में किया गया है